Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारों में बिहार आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली-पंजाब-बंगाल के लिए चलेंगी 150 बसें

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:17 PM (IST)

    त्योहारों में बिहार आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी! परिवहन विभाग दिल्ली पंजाब हरियाणा उत्तरप्रदेश और बंगाल रूट पर सब्सिडी पर 150 बसें चलाएगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है जो पीपीपी मोड पर होगी। दुर्गापूजा छठ और होली के दौरान बसें चलेंगी जिसके लिए वाहन मालिकों से 26 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं।

    Hero Image
    पर्व के समय तीन माह चलेगी दिल्ली-पंजाब-बंगाल के लिए 150 बसें

    राज्य ब्यूरो, पटना। पर्व-त्योहार के समय बिहार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल के रूट पर करीब तीन माह तक सब्सिडी योजना के तहत परिवहन विभाग 150 बसों का परिचालन कराएगा।

    बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने राज्य सरकार की घोषणा के बाद अब इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बसों का परिचालन लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर किया जाएगा।

    बुधवार को योजना के तहत वाहन स्वामियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक वाहन स्वामी 26 जुलाई तक अपना आवेदन फुलवारीशरीफ के परिवहन परिसर में जमा कर सकते हैं।

    विभागीय जानकारी के अनुसार, दुर्गापूजा के 15 दिन पहले से लेकर छठ के 15 दिन बाद तक करीब दो माह और होली के 15 दिन पूर्व से 15 दिन बाद तक करीब एक माह इन बसों का परिचालन निर्धारित रूट पर किया जाएगा। शेष नौ माह की अवधि में वाहन स्वामी परिचालन के लिए स्वतंत्र होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बसों के परिचालन के लिए निगम के द्वारा 150 नई एसी बसों की खरीद के लिए वाहन स्वामियों को अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान विशेष अवधि में पांच वर्षों के लिए बस परिचालन पर प्रतिवर्ष चार लाख रुपये के रूप में दिया जाएगा। इस तरह कुल 20 लाख का अनुदान दिया जाएगा।

    अनुदान राशि प्रतिवर्ष दी गई अवधि में सफल संचालन के बाद पांच समान किस्तों में दी जाएगी। बस परिचालन के रूट बिहार-दिल्ली, बिहार-उत्तरप्रदेश, बिहार-पंजाब, बिहार-हरियाणा, बिहार-पश्चिम बंगाल के रूट पर परमिट एवं परिचालन सहायता निगम के स्तर से ही उपलब्ध कराई जाएगी।

    comedy show banner