PM Modi: जंगल के 'राजा' के बीच पीएम मोदी, बोतल से पिलाया शेर के बच्चे को दूध; Viral हो रहा ये वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान जंगल सफारी का लुत्फ उठाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। अब पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक शेर के बच्चे को बोतल से दूध पिलाते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह एक सफेद शेर का बच्चा है जिसका जन्म वनतारा में हुआ है।
जेएनएन, गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का दौरा किया और इस दौरान वो विभिन्न जगहों पर गए। सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और फिर गिर के जंगल में लॉयन सफारी के बाद उन्होंने वनतारा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक शेर के बच्चे को बोतल से दूध भी पिलाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पीएम मोदी ने वनतारा किया दौरा
पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान वनतारा वन्यजीव अस्पताल का दौरा कर पशु चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। बता दें, इस अस्पताल में जानवरों के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
सफेद शेर के बच्चे को पिलाया दूध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सफेद शेर के बच्चे को दूध भी पिलाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग वीडियो देखकर काफी ज्यादा हैरान भी हो रहे हैं। इस शेर के बच्चे का जन्म वनतारा में ही हुआ था और इसकी मां को रोस्क्यू कर केंद्र में देखभाल के लिए लाया गया था।
Hon’ble PM Shri @narendramodi inaugurated and visited the wildlife rescue, rehabilitation, and conservation centre in Vantara, #Gujarat. #Vantara is home to more than 2,000 species and over 1.5 lakh rescued, endangered, and threatened animals. PM explored various facilities at… pic.twitter.com/91lfYSvd00
— Parimal Nathwani (@mpparimal) March 4, 2025
भारत में एक समय पर कैराकल की संख्या काफी ज्यादा थी, लेकिन अब यह गायब होते जा रहे हैं। वनतारा में कैराकल को प्रजनन कार्यक्रम के तहत पाला जाता है, फिर उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है।
केंद्र में जानवरों को मिलती हैं ये सुविधाएं
केंद्र में रेस्क्यू किए गए जानवरों को ऐसी जगह पर रखा जाता है जो करीब-करीब जंगल की तरह दिखता है। पीएम मोदी ने केंद्र के एमआरआई रूम और ऑपरेशन थिएटर का भी दौरा किया।
इस दौरान पीएम मोदी कई खूंखार जानवरों के काफी करीब भी गए थे। वह गोल्डन टाइगर के बिल्कुल सामने भी बैठे नजर आए थे। इसके साथ ही उन्होंने चार स्नो टाइगर्स, सफेद शेर और हिम तेंदुए को काफी करीब से देखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।