Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Modi In Gujarat: पीएम मोदी ने की जंगल सफारी, खुली जीप में बैठकर 'जंगल के राजा' को कैमरे में किया कैद

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 12:22 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने गिर के जंगल में लॉयन सफारी का आनंद उठाया। खुली जीप में बैठकर पीएम मोदी ने शेरों का दीदार किया। इससे पहले रविवार को पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर गए थे जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद पीएम मोदी रविवार को अनंत अंबानी के वनतारा का भी दौरा किया था।

    Hero Image
    गुजरात दौरै पर जंगल सफारी करने पहुंचे पीएम मोदी (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    जेएनएन, गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं और 3 मार्च वन्यजीव दिवस के अवसर पर उन्होंने गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया और वहां मौजूद शेरों को अपने कैमरे में कैद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात्रि विश्राम के बाद लिया जंगल सफारी का आनंद

    पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी, फिर उन्होंने सासण में वन अतिथि गृह 'सिंह सदन' में रात्रि विश्राम किया। इसके बाद 3 मार्च को पीएम मोदी जंगल सफारी पर निकले थे। इस दौरान उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

    पीएम मोदी गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। बता दें, एनबीडब्लयूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं।

    'प्रोजेक्ट लॉयन' के तहत 2900 करोड़ रुपये मंजूर

    • सरकार विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए 'प्रोजेक्ट लॉयन' के तहत 2900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है।
    • ये शेर सिर्फ गुजरात में ही रहते हैं, इन शेरों को एकमात्र निवास स्थान गुजरात है।
    • एशियाई शेर गुजरात के 9 जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30 हजार वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं।

    एक अत्याधुनिक अस्पताल भी स्थापित

    • राष्ट्रीय परियोजना के तहत जूनागढ़ जिले के न्यू पिपल्या में 20.24 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान एवं रोग से बचाव के लिए राष्ट्रीय रेफरल केंद्र हो रहा है स्थापित।
    • सासण में वन्यजीव निगरानी के लिए उच्च तकनीक से युक्त निगरानी केंद्र और एक अत्याधुनिक अस्पताल भी किया गया है स्थापित।

    पीएम मोदी ने 'वनतारा' का किया दौरा

    रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का रविवार को पीएम मोदी ने दौरा किया था। यह बचाव केंद्र बंदी हाथियों और अन्य वन्यजीव के कल्याण के लिए समर्पित है।

    '2047 तक नशा मुक्त होगा भारत', गृहमंत्री शाह ने कहा- 'तस्करों को दंडित करने में नहीं छोड़ेंगे कसर'