Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिकी चुनाव के बाद पहली बार जो बाइडन से मिले पीएम मोदी, एक्स पर साझा की फोटो; लिखा- मिलकर हमेशा खुशी होती है

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 09:29 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरो में आयोजित 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी मुलाकात की। इसके उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से भी बातचीत की।

    Hero Image
    पीएम मोदी और जो बाइडन। ( फोटो- एएनआई)

    पीटीआई, रियो डी जेनेरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर संक्षिप्त मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद यह दोनों नेताओं के बीच हुई पहली मुलाकात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर मुलाकात की फोटो साझा की और लिखा, "रियो डी जेनेरो में जी-20 शिखर सम्मेलन में जो बाइडन के साथ। उनसे मिलकर हमेशा खुशी होती है।" बता दें कि नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा के बाद पीएम मोदी ब्राजील पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो में पीएम मोदी और बाइडन एक-दूसरे का हाथ थामे चर्चा करते दिख रहे हैं। हालांकि ब्राजील में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी या नहीं... अभी स्पष्ट नहीं है। अगर द्विपक्षीय वार्ता नहीं होती है तो यह संक्षिप्त मुलाकात दोनों नेताओं की आखिरी आमने-सामने की बातचीत हो सकती है।

    उल्लेखनीय है कि पांच नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ प्रचंड जीत दर्ज की थी। व्हाइट हाउस में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण करेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन में गरीबी, भुखमरी और जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।

    भारत ने किया ब्राजील का समर्थन

    जी 20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि हम 'भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन' के लिए ब्राजील की पहल का समर्थन करते हैं। यह नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में अपनाए गए खाद्य सुरक्षा के लिए डेक्कन उच्च स्तरीय सिद्धांतों के कार्यान्वयन की दिशा में एक अहम कदम है।

    पीएम मोदी बोले- 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

    पिछले 10 वर्षों में हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। 55 करोड़ लोग दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं। अब 70 वर्ष से अधिक आयु के छह करोड़ वरिष्ठ नागरिक भी मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकेंगे। भारत वैश्विक खाद्य सुरक्षा में भी योगदान दे रहा है। हमने हाल ही में मलावी, जाम्बिया और जिम्बाब्वे को मानवीय सहायता प्रदान की है।

    ध्यान में रखना होगा ग्लोबल साउथ की चुनौतियां

    पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ग्लोबल साउथ के देश सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। हमारी चर्चा तभी सफल हो सकती है, जब हम ग्लोबल साउथ की चुनौतियों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखेंगे। जिस तरह हमने नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 की स्थायी सदस्यता देकर ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद किया, उसी तरह हम वैश्विक शासन की संस्थाओं में सुधार करेंगे।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल बंद, DU में 23 नवंबर तक चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

    यह भी पढ़ें: 'भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार', पीएम मोदी और चिनफिंग की मुलाकात के बाद बदले चीन के सुर