Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल बंद, DU में 23 नवंबर तक चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 09:55 PM (IST)

    दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी स्कूल मंगलवार से बंद रहेंगे। कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी। CM आतिशी ने इस ...और पढ़ें

    दिल्ली में 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल बंद।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी कारण मंगलवार से कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है। सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि 10वीं-12वीं की कक्षाएं मंगलवार से ऑनलाइन मोड में शुरू होगी। बता दें, इससे पहले ग्रेप 3 के नियम लागू होने के कारण पांचवीं तक की क्लासेज ऑनलाइन मोड में चलाने का निर्णय लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, नगर‌ निगम, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड और एनडीएमसी के सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश‌ तक बंद‌‌ करने के आदेश दिए हैं। निदेशालय ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि कहा कि बाकी कक्षाओं की तरह 10वीं और 12वीं की कक्षाएं भी ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन माध्यम से संचालित होंगी। इससे पहले निदेशालय ने प्राइमरी तक के सभी स्कूल बंद कर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए थे। उसके बाद छठवीं से नौवीं व 11वीं के स्कूल बंद कर आनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश दिया था।

    डीयू की कक्षाएं भी चलेंगी ऑनलाइन

    राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज और विभागों में ऑनलाइन कक्षाएं कर दी हैं। 23 नवंबर तक कक्षाएं ऑनलाइन मोड में लगेंगी। डीयू ने देर शाम अधिसूचना जारी की है। 

    23 नवंबर तक कक्षाएं ऑनलाइन मोड में

    अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरनाक रूप से उच्च स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज और विभागों के छात्रों के व्यापक हित में, यह निर्णय लिया गया है कि शनिवार 23 नवंबर तक कक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। 

    25 नवंबर से भौतिक मोड में नियमित कक्षाएं शुरू होगी

    सोमवार 25 नवंबर 2024 से भौतिक मोड में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। हालांकि डीयू के फैसले को शहीद भगत सिंह कॉलेज में विरोध के बाद लिए गए ऑनलाइन कक्षाएं करने के फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है। शाम 6.30 बजे तक डीयू ने इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया था। रात 9 बजते बजते ही इस पर निर्णय ले लिया गया।

    सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 494 दर्ज

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 494 दर्ज किया गया। यह अति गंभीर श्रेणी में था। साथ ही यह पांच साल में सर्वाधिक एक्यूआई है। इससे पूर्व तीन नवंबर 2019 को दिल्ली का एक्यूआई 495 रिकॉर्ड हुआ था। सोमवार को प्रदूषण इस हद तक था कि दिल्ली के सभी क्षेत्र ही नहीं बल्कि एनसीआर के तमाम शहर भी रेड जोन में ही रहे।

    यह भी पढ़ें- 'हेल्थ इमरजेंसी' की चपेट में दिल्ली, सोमवार को AQI रहा पांच साल में सर्वाधिक; अगले कुछ दिनों तक सुधार के आसार नहीं