Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपके लिए सरयू और महाकुंभ संगम का पानी लाया हूं...', पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

    PM Modi in Trinidad Tobagoप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कमला बिसेसर को बिहार की बेटी बताया। उन्होंने बिसेसर को महाकुंभ और सरयू नदी का पवित्र जल तथा अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। मोदी ने बिसेसर के बिहार से रिश्ते को याद करते हुए उनसे इस जल को त्रिनिदाद की गंगा धारा में अर्पित करने का आग्रह किया।

    By Agency Edited By: Chandan Kumar Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:19 AM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी अपने साथ महाकुंभ और सरयू नदी के जल को त्रिनिदाद लेकर गए हैं।

    एएनआई, त्रिनिदाद और टोबैगो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में गुरुवार को भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला बिसेसर को बिहार की बेटी कहा। इसके साथ ही पीएम ने उन्हें एक खास तोहफा दिया। यह तोहफा महाकुंभ के संगम और सरयू नदी का पवित्र जल और अयोध्या के राम मंदिर की खूबसूरत प्रतिकृति थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने पीएम कमला बिसेसर के बिहार से रिश्ते को याद किया और उनसे गुजारिश की कि वह महाकुंभ और सरयू नदी के पवित्र जल को त्रिनिदाद की गंगा धारा में अर्पित करें।

    बिहार की बेटी है प्रधानमंत्री कमला

    पीएम मोदी ने कहा, "त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे। कमला जी खुद वहां का दौरा कर चुकी हैं। लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।"

    उन्होंने आगे कहा, "इस साल की शुरुआत में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला महाकुंभ हुआ। मुझे यह गर्व हासिल है कि मैं महाकुंभ का पवित्र जल अपने साथ लाया हूं। मैं कमला जी से गुजारिश करता हूं कि वह सरयू नदी और महाकुंभ के इस पवित्र जल को यहां की गंगा धारा में अर्पित करें।"

    कमला परसाद-बिसेसर ने भी हिंदुस्तानी कौम के जलसे को संबोधित किया। वह इससे पहले 2012 में अपने पुरखों के गांव बिहार के बक्सर जिले के भेलूपुर गए थे, जो इतारही ब्लॉक में पड़ता है।

    पीएम मोदी के ऐतिहासिक दौरा

    पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार आधिकारिक दौरे पर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे है। पियारको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत हुआ। पीएम कमला बिसेसर, 38 मंत्री और चार सांसदों ने पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया। यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि 1999 के बाद किसी पीएम मोदी का त्रिनिदाद का पहला द्विपक्षीय दौरा है। यह दौरा कमला परसाद-बिसेसर के न्योते पर हुआ है।

    यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में कैसे सोते हैं, क्या खाते हैं और बीमार पड़ गए तो? शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन से दिए छात्रों के सवालों के जवाब