Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त कमांडर सम्मेलन के उद्घाटन के लिए कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी, भारी संख्या में पहुंचे लोग

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:32 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन के उद्घाटन के लिए रविवार शाम कोलकाता पहुंचे। असम से कोलकाता पहुंचे पीएम का एयरपोर्ट पर लोगों ने अभिवादन किया। पीएम राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को पीएम सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग में तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी पहुंचे कोलकाता (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम कोलकाता पहुंचे। पीएम असम के जोरहाट से शाम करीब 6.50 बजे विशेष विमान से कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे।

    पीएम के स्वागत में एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा थे, जिनका हाथ हिलाकर मोदी ने अभिवादन किया। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम सड़क मार्ग से सीधे कोलकाता स्थित राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार कोलकाता के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी सोमवार सुबह यहां सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग में सशस्त्र बलों के तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन (सीसीसी) का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र में पीएम करीब साढ़े तीन घंटे तक पूर्वी कमान मुख्यालय में रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सोमवार दोपहर कोलकाता से बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे, जहां उनकी जनसभा है।

    इस कमांडर सम्मेलन के लिए पीएम से कुछ देर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कोलकाता पहुंचे। 15 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देशभर से तीनों सेनाओं के शीर्ष कमांडर एक मंच पर एकत्रित होंगे और सुरक्षा संबंधी मुद्दों व भावी रणनीति पर गहन विचार मंथन करेंगे।

    कमांडर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    संयुक्त कमांडर सम्मेलन और पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर कोलकाता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोलकाता पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। सेना भी पूरी तरह सतर्क है। पूर्वी कमान मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।

    इस साल पीएम का यह चौथा बंगाल दौरा

    मालूम हो कि इसको लेकर इस साल पीएम मोदी का कोलकाता का यह चौथा दौरा है। मोदी ने 22 अगस्त को अपनी पिछली कोलकाता यात्रा के दौरान कोलकताा में दमदम में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री ने पिछली यात्रा के दौरान कोलकाता में तीन नए मार्गों पर मेट्रो सेवा का भी उद्घाटन किया था।

    हिंदी दिवस पर PM मोदी ने भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने का किया आह्वान, लोगों से की ये अपील