'बिना पर्ची, बिना खर्ची अब हमारी पहचान...' 51,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?
PM Modi in Rozgar Mela प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें रोजगार मेले का शुभारंभ किया जिसमें 51000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। पीएम मोदी ने बिना पर्ची बिना खर्ची लाखों युवाओं को नौकरी देने के उद्देश्य पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह नौजवान राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 16वें रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि रोजगार मेला के माध्यम से लाखों युवाओं को 'बिना पर्ची, बिना खर्ची' नौकरी मिल सके।
पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से लाखों नौजवानों को भारत सरकार में स्थायी नौकरी मिल चुकी है। यह नौजवान राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, "बिना पर्ची बिना खर्ची हमारी पहचान है।"
यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: क्या है फ्यूल स्विच और कैसे करता है काम? जिसके कटऑफ होने से हुआ एयर इंडिया प्लेन क्रैश
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी के अनुसार, आज कई साथी भारतीय रेल में अपने दायित्वों की शुरुआत करेंगे। कई साथी देश की सुरक्षा के प्रहरी बनेंगे। डाक विभाग में नियुक्त हुए साथी गांव-गांव तक सरकारी की सुविधाओं को पहुंचाएंगे। कुछ साथी 'हेल्प फॉर ऑल' मिशन के सिपाही होंगे और कई युवा समावर्ती विकास और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देंगे।
पीएम मोदी ने कहा-
हमें बार-बार याद रखना है कि विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, पद कोई भी हो, इलाका कोई भी हो, मगर ध्येय एक है कि "राष्ट्रसेवा"। एक सूत्र होना चाहिए कि नागरिक प्रथम। आपको देश के लोगों की सेवा का बहुत बड़ा मंच मिला है।
#WATCH | Delhi | On distribution of 51,000 appointment letters, Prime Minister Narendra Modi says, "... Our moto is 'Bina Parchi Bina Kharchi'... Lakhs of youth have been employed through such Rozgar Mela and are contributing to the development of the nation... Some will protect… pic.twitter.com/GqgB5rVQRc
— ANI (@ANI) July 12, 2025
5 देशों की यात्रा का किया जिक्र
अपनी विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "2 दिन पहले ही मैं 5 देशों की यात्रा करके लौटा हूं। हर देश में भारत की युवा शक्ति की गूंज सुनाई दी। इस दौरान जितने भी समझौते हुए, उनसे देश-विदेश में भारत के नौजवानों को फायदा होना ही है। डिफेंस, फार्मा, डिजिटल टेक्नोलॉजी, रेयर अर्थ मिनरल्स समेत कई क्षेत्रों में हुए समझौतों से भारत को आने वाले दिनों में बहुत बड़ा फायदा होगा।"
The Rozgar Mela reflects our Government’s commitment to empowering the Yuva Shakti and making them catalysts in building a Viksit Bharat. https://t.co/2k3WDTVnJc
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2025
पहली प्राइवेट नौकरी पर मिलेंगे 15,000 रुपये
रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हाल ही में सरकार ने एक नई योजना को मंजूरी दी है - Employement linked Incentive Scheme, इस योजना के तहत सरकार प्राइवेट सेक्टर में पहली बार रोजगार पाने वाले युवाओं को सरकार 15,000 रुपये देगी। पहली नौकरी की पहली सैलरी में सरकार अपना योगदान देगी। इसके लिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये का बजट बनाया है। इस स्कीम से लगभग साढ़े 3 करोड़ नए रोजगार के निर्माण में मदद मिलेगी।"
यह भी पढ़ें- Plane Crash Report: विमान के दोनों इंजन बंद, FAA चेतावनी की अनदेखी और पायलटों की बातचीत... जांच रिपोर्ट में कई खुलासे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।