Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: क्या है फ्यूल स्विच और कैसे करता है काम? जिसके कटऑफ होने से हुआ एयर इंडिया प्लेन क्रैश

    AAIB Report on Ahmedabad Plane Crash अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए विमान हादसे में 260 से अधिक लोगों की जान गई थी। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार उड़ान भरने के 3 सेकंड बाद ही फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद हो गया जिससे इंजन ने काम करना बंद कर दिया। फ्लाइट रिकॉर्डर में पायलटों को फ्यूल कटऑफ के बारे में बात करते हुए सुना गया।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:04 AM (IST)
    Hero Image
    फ्यूल स्विच 'कटऑफ' से हुआ था अहमदाबाद प्लेन क्रैश।

    डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) में 260 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 15 पन्नों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में इसकी वजह फ्यूल स्विच (Fuel Switch) बंद होने के बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट के अनुसार, सरदार वल्लभाई एअरपोर्ट से उड़ान भरने के 3 सेकेंड बाद ही फ्यूल कंट्रोल स्विच अचानक बंद हो गया, जिससे इंजन ने काम करना बंद कर दिया और यह भयानक विमान हादसा देखने को मिला।

    यह भी पढ़ें- Plane Crash Report: तो क्या पायलट की गलती से हुआ विमान हादसा? क्रैश से पहले कॉकपिट से सामने आई पायलटों के बीच की बातचीत

    फ्यूल स्विच क्या है?

    फ्यूल स्विच विमान के इंजन में ईंधन की सप्लाई सुनिश्चित करता है। आमतौर पर पायलट इस स्विच को ऑन और ऑफ करते हैं। एविएशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, पायलट कभी भी अंजाने में यह फ्यूल स्विच बंद नहीं करता है। अगर उड़ान के दौरान यह बंद हो जाए, तो विमान को ईंधन नहीं मिलता और इंजन तुरंत काम करना बंद कर देते हैं।

    फ्यूल स्विच कहां होता है?

    अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बोइंग ड्रीमलाइनर 787 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस विमान में 2 इंजन होते हैं, जिनके 2 अलग-अलग फ्यूल स्विच होते हैं। यह दोनों स्विच थ्रस्ट लेवेर्स (जहां पायलट बैठते हैं) के पास होते हैं।

    कैसे बंद होता है फ्यूल स्विच?

    फ्यूल स्विच में 2 मोड होते हैं- पहला 'कटऑफ' और दूसरा 'रन'। फ्यूल स्विच को रन से कटऑफ करने के लिए पहले पायलट को स्विच खींचनी होती है और फिर इसे रन से कटऑफ की तरफ घुमाना होता है।

    रिपोर्ट में क्या हुआ रिवील?

    फ्लाइट रिकॉर्डर के अनुसार, टेकऑफ के कुछ देर बाद ही फ्यूल स्विच रन से कटऑफ हो गया था, जिसके बाद एक-एक करके दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया। ब्लैक बॉक्स के डिकोड किए गए डेटा में एक पायलट को दूसरे से कहते सुना जा सकता है कि तुमने फ्यूल कटऑफ क्यों कर दिया? इसपर दूसरा पायलट जवाब देता है कि मैंने ऐसा नहीं किया। यह आवाज किस पायलट ही है, इसका पता अभी नहीं लग सका है।

    यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: प्लेन क्रैश से लेकर ब्लैक बॉक्स की रिकवरी और पायलट की बातचीत तक... हादसे के बाद क्या-क्या हुआ?