Ahmedabad Plane Crash: प्लेन क्रैश से लेकर ब्लैक बॉक्स की रिकवरी और पायलट की बातचीत तक... हादसे के बाद क्या-क्या हुआ?
Ahmedabad Plane Crash अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट में सामने आया कि फ्यूल कंट्रोल स्विच कटऑफ होने से हादसा हुआ। टेकऑफ के 3 सेकेंड बाद ही ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई। एएआईबी ने पायलट्स की बातचीत भी सार्वजनिक की जिसमें एक पायलट दूसरे से फ्यूल बंद करने के बारे में पूछता है जबकि दूसरा इनकार करता है। फ्यूल कटऑफ की वजह अभी तक अज्ञात है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद प्लेन क्रैश को आज ठीक 1 महीना पूरा हो गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 15 पेज की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट भी सार्वजनिक कर दी है, जिसमें पता चला है कि विमान हादसे की वजह फ्यूल कंट्रोल स्विच कटऑफ होना था। टेकऑप के 3 सेकेंड बाद ही फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद होने से इंजन को ईंधन मिलना बंद हो गया और प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
AAIB ने प्लेन क्रैश से ठीक पहले पायलट्स के बीच में हुई बातचीत भी सार्वजनिक की है। हालांकि फ्यूल कटऑफ की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं पिछले 1 महीने में AAIB ने यह जांच रिपोर्ट कैसे तैयार की?
यह भी पढ़ें- विमान हादसे की रिपोर्ट पर आया AIR India का पहला बयान, पीड़ित परिवारों और जांच अधिकारियों को लेकर कही ये बात
12 जून 2025
एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर AI171 ने गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी और कुछ दूर जाकर ही प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में प्लेन में मौजूद 242 समेत 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
BREAKING 🚨
In #Ahmedabad Air India Flight crash 242 passenger on broad
Please pray for 🙏😞#planecrash pic.twitter.com/QevQ2clEuc
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) June 12, 2025
13 जून 2025
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने प्लेन क्रैश की जांच शुरू की, जिसमें कई एक्सपर्ट्सको शामिल किया गया है। बीजे मेडिकल कॉलेज के मेस की छत से, जहां प्लेन क्रैश हुआ था, एक ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया।
16 जून 2025
बीजे मेडिकल कॉलेज में विमान के मलबे से दूसरा ब्लैक बॉक्स भी ढूंढ निकाला गया। शाम से ही AAIB की टीम ने ब्लैक बॉक्स का डेटा डिकोड करना शुरू कर दिया।
25 जून 2025
ब्लैक बॉक्स का डेटा सफलतापूर्वक डिकोड कर लिया गया। उसकी मेमोरी सुरक्षित थी, जिसका डेटा डाउलनोड किया गया।
12 जुलाई 2025
AAIB ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार बोइंग पर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। रिपोर्ट में लिखा है कि एक पायलट दूसरे पायलट से कहते सुनाई दे रहा है कि आपने फ्यूल क्यों बंद कर दिया? वहीं, दूसरा पायलट कहता है कि मैंने ऐसा नहीं किया। इसमें यह साफ नहीं है क्या पायलट ने मेडे,मेडे, मेडे कहा था या नहीं? प्लेन क्रैश की फाइनल रिपोर्ट 1 साल में आने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।