Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बेटियों ने रचा इतिहास; PM मोदी ने कहा- देश के लिए गर्व का पल

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 12:02 PM (IST)

    विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। इस पर पीएम मोदी ने उन सभी को बधाई देते हुए इसे गर्व का पल बताया है। ज्योति सुरेखा वेन्नम अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने शुक्रवार को बर्लिन में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।

    Hero Image
    विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला कंपाउंड टीम को पीएम मोदी ने दी बधाई

     नई दिल्ली, पीटीआई। विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिला कंपाउंड की टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण उत्कृष्ट परिणाम मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

    ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने शुक्रवार को बर्लिन में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

    भारत के लिए गर्व का पल

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत के लिए यह गर्व का क्षण है क्योंकि हमारी असाधारण कंपाउंड महिला टीम ने बर्लिन में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। हमारे चैंपियंस को बधाई! उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण यह उत्कृष्ट परिणाम आया है।"

    भारतीयों ने एकतरफा फाइनल में अपने शीर्ष वरीयता प्राप्त कर विरोधियों के खिलाफ 235-229 से जीत हासिल की। इस तिकड़ी ने चैंपियनशिप में भारत का पदक खाता भी खोला।

    डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किया पोस्ट

    एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के एक ट्वीट को टैग करते हुए कहा, "यह बहुत संतुष्टि की बात है कि करोड़ों लोगों को डिजिटल सुविधाओं का पूरा लाभ मिल रहा है।"