Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किल इंडिया मिशन के तहत कुशल जनशक्ति के रूप में तैयार हो रहे करोड़ों युवा, बढ़ रहीं रोजगार की संभावनाएं- पीएम मोदी

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने युवाओं से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों में सहयोग करने का आग्रह किया। स्किल इंडिया मिशन के तहत युवाओं को कुशल बनाया जा रहा है। नई शिक्षा नीति में कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है।

    Hero Image
    रोजगार के अधिकतम अवसर सृजित करने पर है सरकार का ध्यान : PM मोदी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। साथ ही उन्होंने युवाओं से स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के देश के प्रयासों में सहयोग देने की अपील भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो लिंक के जरिये अहमदाबाद के सरदारधाम फेज-11 में एक बालिका छात्रावास का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ''हमने स्किल इंडिया मिशन शुरू किया है जिसके तहत करोड़ों युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कुशल जनशक्ति के रूप में तैयार किया जा रहा है।

    दुनिया को युवाओं की जरूरत- पीएम मोदी

    आज दुनिया का एक बड़ा हिस्सा बढ़ती उम्र की समस्या से जूझ रहा है; उन्हें युवाओं की जरूरत है और भारत में दुनिया को युवा उपलब्ध कराने की क्षमता है। अगर आज युवा कुशल होंगे, तो उनके लिए रोजगार की कई संभावनाएं हैं। वे आत्मनिर्भर बनते हैं, तो उन्हें शक्ति मिलती है।''

    बेटियों की प्रगति में समाज का सहयोग

    उन्होंने बेटियों की प्रगति में समाज के सहयोग की सराहना की। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में कई बदलाव किए हैं, जिनमें कौशल पर सबसे अधिक जोर दिया गया है। स्टार्ट अप इंडिया और मुद्रा योजना के माध्यम से उनकी सरकार का फोकस युवाओं के लिए रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा करने पर है।

    यह भी पढ़ें- 'आतंक के अड्डों को तबाह किया, पाकिस्तान को घुटनों पर लाए...', बेंगलुरु में ऑपरेशन सिंदूर पर और क्या बोले PM मोदी?