Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने छठी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, महज इतने घंटों में तय होगी नागपुर से बिलासपुर की दूरी

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 11:29 AM (IST)

    PM Modi in Vande Bharat Train पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नागपुर में छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच में चलेगी। इस ट्रेन की क्या खासियत है आइए जानते हैं....

    Hero Image
    पीएम मोदी ने छठी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur Railway Station) पर देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Sixth Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले तक चलेगी। आइए इस ट्रेन के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह घंटे में पूरी होगी यात्रा

    नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन तक चलेगी। यह यात्रा छह घंटे पूरी होगी। इससे पहले, अक्टूबर में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। सरकार का लक्ष्य अगले साल तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का है।

    यह भी पढ़ें: हाइब्रिड आतंकीः कश्मीर में आतंक फैलाने का पाकिस्तान का नया तरीका, जानिए कैसे काम करते हैं ये

    नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चली थी पहली वंदे भारत ट्रेन

    पहली वंदे भारत ट्रेन को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी। दूसरी ट्रेन दिल्ली से कटरा, तीसरी ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद, चौथी ट्रेन नई दिल्ली से अंब अंदौरा और पांचवी ट्रेन मैसूर से चेन्नई के बीच चलती है।

    पांचवीं वंदे भारत ट्रेन को 11 नवंबर को दिखाई गई हरी झंडी

    पांचवीं वंदे भारत ट्रेन को 11 नवंबर 2022 को मैसूर-चेन्नई रूट पर हरी झंडी दिखाई गई। 13 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी ने चौथी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब अंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलती है।

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी का किराया 245 रुपये, थ्री टियर का किराया 600 रुपये, टू टियर का किराया 950 रुपये और फर्स्ट क्लास का टिकट 1585 रुपये है।

    ये भी पढ़ें: 

    पीएम मोदी ने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का किया उद्घाटन

    PM Modi का गोवा दौरा आज, मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत तीन नेशनल आयुष इंस्टीट्यूट का करेंगे उद्घाटन