Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSF के 61वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, जवानों के जज्बे और सेवा को सराहा

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 05:54 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस पर जवानों को बधाई दी और उनके जज्बे को सराहा। गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं ने भी बीएसएफ के योगदान और बलिदान को याद किया। बीएसएफ की स्थापना 1965 में हुई थी, तब से यह देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

    Hero Image

    BSF के 61वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस पर जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि BSF देश की सीमाओं की सुरक्षा में अद्भुत हिम्मत और पेशेवराना अंदाज दिखाती है। पीएम मोदी ने एक्सपर लिखा, "बीएसएफ भारत की अटूट प्रतिबद्धताका प्रतीक है। कठिन इलाकों में भी उनका कर्तव्यभाव प्रेरणादायक है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी कहा कि BSF जवान न सिर्फ बहादुरीदिखातेहैं, बल्किमानवता की भावना भी निभाते हैं। पीएम मोदी ने जवानों को देश की सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं। बता दें, बीएसएफ रेजिंग डे हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन 1965 में BSF की स्थापना की याद में मनाया जाता है।

    अमित शाह ने भी दी बधाई

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्सपर BSF जवानों और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि BSF “जोशीले देशभक्ति के लिए जानी जाती है” और देश की सुरक्षा के लिए उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। शाह ने शहीद जवानों को नमन किया।

    कई राजनीतिक नेताओं ने भी BSF को शुभकामनाएं दीं। लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, "देश की रक्षा करने के लिए धन्यवाद, हम आपके साहस कोसलामकरते हैं।" नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी BSF जवानों का आभार जताते हुए कहा कि वे देश की सीमाओं, धरती और जनता की रक्षा में हमेशा आगे रहते हैं।

    कब की गई थी स्थापना?

    BSF की स्थापना 1965 में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए की गई थी। इससे पहले सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी अलग-अलग राज्यों के सशस्त्र पुलिस बल संभालते थे। अप्रैल 1965 में पाकिस्तान के सरदार पोस्ट, चार बेट और बेरिया बेट पर हमले के बाद केंद्र सरकार ने सचिव समिति की सिफारिश पर BSF के गठन का निर्णय लिया।

    तब से BSF देश की सीमाओं पर सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण सुरक्षा बल बनकर खड़ा है और लगातार अपनी बहादुरी व सेवासे देश का मान बढ़ा रहा है।

    'हम चुप नहीं बैठ सकते...', दिल्ली-NCR के प्रदूषण को लेकर SC सख्त; एक हफ्ते में रिपोर्ट देने का आदेश