Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बहुत दुख होता है...' पीएम मोदी ने जर्मनी में क्रिसमस मार्केट में हुए हादसे पर जताया दुख; कहा- हमें एकजुट होने की जरूरत

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 11:38 PM (IST)

    पीएम मोदी ने आज दिल्ली में कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं प्रेम सद्भाव और भाईचारे का जश्न मनाती हैं और इस भावना को मजबूत बनाने के लिए सभी को काम करना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय हितों के साथ-साथ मानव हितों को प्राथमिकता देने के महत्व पर बल दिया।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने जर्मनी में क्रिसमस मार्केट में हुए हादसे पर जताया दुख (फोटो- ANI)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जर्मनी में क्रिसमस बाजार में हुए हमले और श्रीलंका में 2019 के ईस्टर बम विस्फोटों का जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने दोनों घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब हिंसा फैलाने की कोशिश की जाती है तो उन्हें बहुत दुख होता है। पीएम मोदी ने लोगों से इस चुनौती से लड़ने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया।

    जानिए क्या बोले पीएम मोदी?

    दरअसल, पीएम मोदी दिल्ली में कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब समाज में हिंसा फैलाने और व्यवधान पैदा करने की कोशिश की जाती है, तो मुझे बहुत दुख होता है। कुछ दिन पहले ही हमने देखा कि जर्मनी में क्रिसमस बाजार में क्या हुआ। 2019 में ईस्टर के दौरान श्रीलंका में चर्चों पर हमला किया गया। मैं बम विस्फोटों में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने कोलंबो गया था। इन चुनौतियों से एक साथ मिलकर लड़ना महत्वपूर्ण है।

    वहीं, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय हितों के साथ-साथ मानव हितों को प्राथमिकता देने के महत्व पर बल दिया। इसके साथ उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति इस दृष्टिकोण को दर्शाती है।

    परिवार के सदस्यों को लाने के लिए प्रतिबद्ध: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का जश्न मनाती हैं और इस भावना को मजबूत बनाने के लिए सभी को काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि यह मेरे लिए बहुत संतोषजनक क्षण था जब हम एक दशक पहले युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार को सुरक्षित वापस लाए थे। वह आठ महीने तक वहां फंसे रहे और बंधक बनाए गए। हमारे लिए, ये सभी मिशन केवल राजनयिक मिशन नहीं हैं, बल्कि परिवार के सदस्यों को वापस लाने की भावनात्मक प्रतिबद्धता है।

    पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वे कहीं भी हों या किसी भी संकट का सामना कर रहे हों, आज का भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाना अपना कर्तव्य समझता है। यह गर्व का क्षण है कि पोप फ्रांसिस ने महामहिम जॉर्ज कूवाकड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाया है।

    गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लिया है।

    यह भी पढ़ें: 'चाहे कोई भी संकट हो, विदेश से हर बेटे को वापस लाता है आज का भारत', क्रिसमस कार्यक्रम में बोले PM मोदी