Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    51 हजार से अधिक लोगों को मिला सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी बोले- पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान जारी

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:00 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51 हजार से अधिक सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने युवाओं की शक्ति को देश का भविष्य बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास जनसंख्या और लोकतंत्र की ताकत है। युवाओं को स्थायी नौकरी देने का अभियान जारी है जो राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री ने युवाओं के साम‌र्थ्य को सबसे बड़ी पूंजी बताया (फोटो: एएनआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51 हजार से अधिक सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरण का वर्चुअल शुभारंभ किया। नवनियुक्त कार्मकों को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं के साम‌र्थ्य को देश के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी और गारंटी भी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही कहा कि आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास डेमोग्राफी (जनसंख्या) और डेमोक्रेसी (लोकतंत्र), दो असीमित शक्तियां हैं। देशभर में 47 स्थानों पर शनिवार को आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेले को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार में युवाओं को पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान निरंतर जारी है। हमारी पहचान भी है- बिना पर्ची, बिना खर्ची।

    'आपके विभाग अलग-अलग हैं, लेकिन ध्येय एक'

    उन्होंने कहा कि आज 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में स्थायी नौकरी मिल चुकी है। अब ये नौजवान राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। नवनियुक्त कार्मिकों से कहा कि आपके विभाग अलग-अलग हैं, लेकिन ध्येय एक है। विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, पद कोई भी हो, इलाका कोई भी हो, ध्येय राष्ट्र सेवा ही है, सूत्र भी एक है- नागरिक प्रथम।

    युवाओं के साम‌र्थ्य को भारत की सबसे बड़ी पूंजी और गारंटी बताते हुए दावा किया कि हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिन-रात जुटी है। अपनी हाल की विदेश यात्रा का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- एक दिन पहले ही मैं पांच देशों की यात्रा करके लौटा हूं। हर देश में भारत की युवाशक्ति की गूंज सुनाई दी। इस दौरान जितने भी समझौते हुए हैं, उनसे देश और विदेश, दोनों जगह भारत के नौजवानों को फायदा होना ही है। डिफेंस, फार्मा, डिजिटल टेक्नोलाजी, एनर्जी, रेयर अर्थ मिनरल्स जैसे सेक्टरों में हुए समझौतों से भारत को आने वाले दिनों में बहुत बड़ा फायदा होगा। भारत के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को बहुत बल मिलेगा।

    पीएम बोले- देश के युवाओं का साम‌र्थ्य बढ़ा

    • पीएम मोदी ने कहा कि बदलते हुए समय के साथ 21वीं सदी में रोजगार की प्रकृति भी बदल रही है। नए-नए सेक्टर भी उभर रहे हैं, इसलिए बीते दशक में भारत का जोर अपने युवाओं को इसके लिए तैयार करने का है। अब इसके लिए अहम निर्णय लिए गए हैं। आधुनिक जरूरतों को देखते हुए आधुनिक नीतियां भी बनाई गई हैं। स्टार्टअप्स, इनोवेशन और रिसर्च का जो ईकोसिस्टम आज देश में बन रहा है, वो देश के युवाओं का साम‌र्थ्य बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री ने सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही निजी क्षेत्र के महत्व को भी समझाने का प्रयास किया।
    • कहा कि भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है। हाल ही में सरकार ने एम्प्लायमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के रूप में नई योजना को स्वीकृति दी है। इस योजना के तहत सरकार प्राइवेट सेक्टर में पहली बार रोजगार पाने वाले युवा को 15 हजार रुपये देगी, यानी पहली नौकरी के पहले वेतन में सरकार अपना योगदान देगी। इसके लिए सरकार ने करीब एक लाख करोड़ रुपये का बजट बनाया है। इससे लगभग साढ़े तीन करोड़ नए रोजगार के निर्माण में मदद मिलेगी। मैन्युफैक्चरिंग और एफडीआई में वृद्ध के आंकड़े साझा करने के साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीते 11 वर्षों में हर सेक्टर में देश ने प्रगति की है। हाल में इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन की एक बहुत बढ़िया रिपोर्ट आई है।
    • उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते दशक में भारत के 90 करोड़ से अधिक नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं के दायरे में लाया गया है। इन योजनाओं का फायदा सिर्फ कल्याण तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे बहुत बड़ी संख्या में नए रोजगार भी बने हैं। अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं से रोजगार सृजन का भी उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा कि व‌र्ल्ड बैंक जैसी बड़ी वैश्विक संस्थाएं खुलकर इस काम के लिए भारत की प्रशंसा कर रही हैं। भारत को दुनिया के सबसे अधिक समानता वाले शीर्ष के देशों में रखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- 'बिना पर्ची, बिना खर्ची अब हमारी पहचान...' 51,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?