Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'युवाओं के Skill Development की जरूरत...', पीएम ने 71000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र; शिक्षा व्यवस्था पर क्या बोले?

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 23 Dec 2024 12:23 PM (IST)

    PM Modi rozgar mela रोजगार मेला के तहत नौकरी पाने वाले 71000 युवाओं को आज पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र बांटे। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए युवा प्रतिभाओं के स्किल को निखारने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए युवा प्रतिभाओं की क्षमता को निखारना जरूरी है।

    Hero Image
    PM Modi rozgar mela नियुक्ति पत्र बांटते पीएम।

    एएनआई, नई दिल्ली। PM Modi rozgar mela प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेला के तहत नवनियुक्त 71000 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए युवा प्रतिभाओं के स्किल को निखारने की जरूरत है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा व्यवस्था पर अहम जिम्मा

    पीएम ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए युवा प्रतिभाओं की क्षमता को निखारना जरूरी है। यह जिम्मेदारी देश की शिक्षा व्यवस्था पर है, यही वजह है कि दशकों से देश को नए भारत के निर्माण के लिए आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की जरूरत महसूस हो रही थी। 

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति से आगे बढ़ेगा देश

    पीएम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए अब देश उस दिशा में आगे बढ़ चुका है। पहले कई तरह की पाबंदियों के चलते शिक्षा व्यवस्था अक्सर छात्रों पर बोझ बन जाती थी, लेकिन अब यह उन्हें नए विकल्प दे रही है।

    पीएम मोदी ने ये भी कहा कि पहले ग्रामीण, दलित, पिछड़े और आदिवासी समुदायों के युवाओं के लिए भाषा एक बड़ी बाधा हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि हमने मातृभाषा में पढ़ाने और उसी में परीक्षा आयोजित करने की नीति शुरू की।

    13 अलग-अलग भाषाओं में भर्ती परीक्षा शुरू

    पीएम ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को 13 अलग-अलग भाषाओं में भर्ती परीक्षा देने का विकल्प दे रही है। आज सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी देने के लिए विशेष भर्ती रैलियां आयोजित की जा रही हैं। अभी तक 50 हजार से अधिक युवाओं को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं।