Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE बोर्ड में पास हुए विद्यार्थियों को पीएम मोदी ने दी बधाई, कम अंक लाने वालों को मिला यह संदेश

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Tue, 13 May 2025 04:00 PM (IST)

    CBSE बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल हाईस्कूल में हाईस्कूल में 93.66% और इंटरमीडिएट में 88.39% विद्यार्थी पास हुए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं बोर्ड की परीक्षा में कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी पीएम मोदी ने खास संदेश दिया है। तो आइए जानते हैं पीएम मोदी ने विद्यार्थियों से क्या कहा?

    Hero Image
    CBSE बोर्ड 2025 का रिजल्ट आने के बाद पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, एएनआई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी हैं। वहीं बोर्ड की परीक्षा में कम नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को भी पीएम मोदी ने खास संदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE बोर्ड ने आज सुबह पहले 12वीं के नतीजे जारी किए और फिर दोपहर 1 बजे 10वीं के परिणाम सामने आए। 10वीं और 12वीं के नतीजों में देशभर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

    यह भी पढ़ें- CBSE 12वीं के नतीजे जारी, डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चों को मिले 90% से अधिक अंक

    पीएम मोदी ने दी बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सभी एग्जाम वॉरियर्स को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। यह आपकी सच्ची लगन, मेहनत और अनुशासन का नतीजा है। इस खास मौके पर माता-पिता, अध्यापक समेत अन्य लोगों के अहम योगदान को भी नहीं भूलना चाहिए। मैं आशा करता हूं कि सभी एग्जाम वॉरियर्स को जीवन के हर पड़ाव पर ऐसे ही सफलता प्राप्त हो।"

    कम अंक वाले परीक्षार्थियों के लिए संदेश

    बोर्ड की परीक्षा में कम नंबर लाने वाले परीक्षार्थियों को भी पीएम मोदी ने खास संदेश दिया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा-

    जिन बच्चों के नंबर कम आए हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं कर सकती है। आपका सफर इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। आपकी ताकत मार्कशीट से बहुत आगे है। आत्मविश्वास बनाए रखें, जीवन में कई बड़ी चीजें आपका इंतजार कर रही हैं।

    CBSE बोर्ड के नतीजे

    बता दें कि CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी। बता दें कि इस साल हाईस्कूल में 93.66% और इंटरमीडिएट में 88.39% विद्यार्थी पास हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- LIVE CBSE Board Result 2025 OUT: सीबीएसई मैट्रिक एवं इंटर रिजल्ट घोषित, 10th में 93.66 एवं 12th में 88.39% स्टूडेंट पास

    comedy show banner
    comedy show banner