LIVE CBSE Board Result 2025 OUT: सीबीएसई मैट्रिक एवं इंटर रिजल्ट घोषित, 10th में 93.66 एवं 12th में 88.39% स्टूडेंट पास
सीबीएसई बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट (CBSE Board Class 12th Result 2025 Date Live Updates) लिंक ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर एक्टिव हो गया है। स्टूडेंट्स इस पेज से या डिजिलॉकर एवं वेबसाइट के माध्यमसे मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड से सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी एग्जाम में भाग लेने वाले 42 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के साथ ही उनके माता-पिता को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12th कक्षा का परिणाम आज यानी 13 मई को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से पहले CBSE 12th Result 2025 जारी किया गया है। इसके बाद अब CBSE 10th Result 2025 की घोषणा की जाएगी।
रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गया है तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर इसी साल परीक्षा पास कर सकते हैं और अपना साल खराब होने से बचा सकते हैं।
जो छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम में फेल हो गई हैं अथवा जिनकी कंपार्टमेंट आई है उनके लिए बोर्ड की ओर से 15 से 22 जुलाई 2025 तक दोबारा परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदन जल्द लिए जायेंगे।
इस वर्ष 12th बोर्ड एग्जाम के लिए 1704367 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे जिसमें से 1692794 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 1496307 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कुल पास प्रतिशत 88.39% दर्ज किया गया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64%, लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% और ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 100 फीसदी दर्ज किया गया है। 129095 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट आयी है।
इस वर्ष 10वीं कक्षा में 2371939 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इसमें से 2221636 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कुल पास प्रतिशत 93.66 दर्ज किया गया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.00%, लड़कों का पास प्रतिशत 92.63 और ट्रांसजेंडर का पास पर्सेंटेज 100 फीसदी दर्ज किया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों की दी बधाई
Dear #ExamWarriors,
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
Heartiest congratulations to everyone who has cleared the CBSE Class XII and X examinations! This is the outcome of your determination, discipline and hard work. Today is also a day to acknowledge the role played by parents, teachers and all others who have…
छात्रों को बता दें कि 10वीं कक्षा रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है।
सीबीएसई बोर्ड 10th में 129095 अभ्यर्थियों की कंपार्टमेंट आई है। इन स्टूडेंट्स को परीक्षा पास करने के लिए दोबारा एग्जाम देना होगा।
स्टूडेंट्स नीचे दिए किसी भी लिंक पर क्लिक करके 10th 12th रिजल्ट चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
93.66% रहा दसवीं का परिणाम। 95% छात्राएं और 92.89% छात्र पास हुए।
छात्र वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर से भी रिजल्ट चेक कर लें।
93.66% रहा दसवीं का परिणाम। 95% छात्राएं और 92.89% छात्र पास हुए।
12वीं के बाद अब किसी भी समय 10th क्लास का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
यदि किसी छात्र या छात्रा को लगता है कि उसे उसकी उम्मीद से कम अंक मिले हैं, तो वह अपने मार्क्स का वेरिफिकेशन करा सकता है। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही आवेदन लिए जायेंगे।
सीबीएसई 12th क्लास में नवोदय विद्यालयों का रिजल्ट सबसे बढ़िया दर्ज किया गया है। संस्थानों के अनुसार रिजल्ट का विवरण-
सीबीएसई बोर्ड 12th रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
इस वर्ष लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 एवं लड़कों का 85.70 फीसदी रहा है।
क्षेत्रवार उत्तीर्ण % - 2025 क्षेत्र (पूर्ण विषय)
1 विजयवाड़ा: 99.60
2 त्रिवेंद्रम: 99.32
3 चेन्नई: 97.39
4 बेंगलुरु: 95.95
5 दिल्ली पश्चिम: 95.37
6 दिल्ली पूर्व: 95.06
7 चंडीगढ़ 91.61
8 पंचकूला: 91.17
9 पुणे: 90.93
10 अजमेर: 90.40
11 भुवनेश्वर: 83.64
12 गुवाहाटी: 83.62
13 देहरादून: 83.45
14 पटना: 82.86
15 भोपाल: 82.46
16 नोएडा 81.29
17 प्रयागराज 79.53
सीबीएसई बोर्ड सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट्स यहां दिए लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई की ओर से 10th 12th रिजल्ट जारी होने को लेकर कभी भी सूचना साझा की जा सकती है। जानकारी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट, डिजिलॉकर एवं सीबीएसई के X अकाउंट पर दी जाएगी।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। डिजिलॉकर की ओर से X पर पोस्ट किया गया है कि रिजल्ट जल्द ही (CBSE Class X & XII Results 2025 – Coming Soon!) जारी किया जायेगा।
सीबीएसई की ओर से अगले एक या दो दिन में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। डिजिलॉकर ने आज ही अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने की सलाह दी है।
सीबीएसई बोर्ड की ओर से डिजिलॉकर ने जल्द ही रिजल्ट जारी होने को लेकर पोस्ट किया है। इसके साथ ही डिजिलॉकर की ओर से छात्रों को आज ही डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करने की सलाह दी गई है।
CBSE Class X & XII Results 2025 – Coming Soon!
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 12, 2025
Get ready to check your results quickly and securely via #DigiLocker.
Activate your account today to avoid last-minute hassle:https://t.co/pSvg3mFQ0k#CBSE #Results2025 #CBSEresults #DigitalIndia #ComingSoon pic.twitter.com/03zMFGJTpg
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 आने वाले दिनों में कभी भी जारी किया जा सकता है।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, डिजिलॉकर के अलावा एसएमएस से भी नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में cbse10 <रोल नंबर> या cbse12 <रोल नंबर> (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)” को 7738299899 पर भेजना होगा।
पिछले वर्ष सीबीएसई कक्षा 10 का पास प्रतिशत 93.60% दर्ज किया गया था वहीं कक्षा 12 का पास प्रतिशत 87.98% दर्ज किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आज जारी नहीं किया जायेगा। ऐसे में छात्र आज रिजल्ट का इंतजार न करें। हालांकि, डेट एवं समय की सूचना आज या कल साझा की जा सकती है।
सीबीएसई बोर्ड 10th 12th रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट के साथ ही स्टूडेंट्स डिजिलॉकर के एप या पोर्टल से भी रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे।
सीबीएसई की ओर से रिजल्ट डेट एवं टाइम की घोषणा आज की जा सकती है।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता इन साइट्स का उपयोग करके परिणाम की जांच कर सकेंगे-
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.gov.in
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट टाइम एवं डेट की ऑफिशियल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन आज जारी किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 आज जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 से 13 मई के बीच रिजल्ट आने की उम्मीद है। हालांकि, बोर्ड की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। जल्द ही बोर्ड डेट एवं समय की डिटेल साझा करेगा। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट, डिजिलॉकर और अन्य पर अपने परिणाम देख सकते हैं।
आपको बता दें कि इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 17.88 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। एग्जाम का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक करवाया गया था।
सीबीएसई मैट्रिक में कुल 24.12 लाख छात्र उपस्थित हुए, जबकि 2024 में यह संख्या 22.51 लाख थी। 10th की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
छात्रों को बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से सीबीएसई की ओर से रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाती है। ऐसे छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए किया गया है।
यूआरएल पर https://cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse विजिट करें।
अकाउंट क्रिएशन बटन पर क्लिक करें
अपने स्कूल द्वारा प्रदान की गई अपेक्षित जानकारी और एक्सेस कोड दर्ज करें।
विवरण सत्यापित करें, मोबाइल नंबर प्रदान करें और प्राप्त ओटीपी प्राप्त करें।
अब डिजिलॉकर खाता सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जायेगा जिसे आप रिजल्ट आने के टाइम सीधा यूज कर सकेंगे।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर एप एवं पोर्टल से भी नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको डिजिलॉकर पर मांगी गई डिटेल भरकर साइन इन /लॉग इन कर लेना है।
अगर कोई स्टूडेंट एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, तो आप जुलाई में होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, दो से ज्यादा विषयों में फेल होने पर आपको दोबारा उसी क्लास में पढ़ना होगा। कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे अगस्त 2025 में जारी किए जायेंगे।
- CBSE Board 10th 12th Result 2025 चेक करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
छात्रों को बता दें कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के लिए डेट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर साझा की जाएगी।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कल जारी होने को लेकर जानकारी दी जा रही है। लेकिन हम आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक डिटेल साझा नहीं की गई है। ऐसे में अभी कन्फर्म नहीं है कि कल रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। जैसे ही CBSE ऑफिशियल डिटेल साझा करेगा, इस पेज पर आपको अपडेट कर दिया जायेगा।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर एक्टिव किया जायेगा। स्टूडेंट्स किसी भी साइट का उपयोग करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे और मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष सीबीएसई की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12 मई को और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया था।
आपको बता दें कि डिजिलॉकर की ओर से स्टूडेंट्स को अकाउंट बनाने के लिए कह चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि सीबीएसई की ओर से परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है।
इस वर्ष दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 42 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इसमें से 10th क्लास में कुल 24.12 लाख स्टूडेंट्स और 12th में कुल 17.88 लाख छात्र-छात्राओं ने एग्जाम में भाग लिया था।
सीबीएसई बोर्ड मैट्रिक इंटरमीडिएट रिजल्ट इस सप्ताह में किसी भी दिन जारी होने का अनुमान है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट कभी भी साझा की जा सकती है। डेट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट, डिजिलॉकर, X अकांउट पर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - CBSE Board Result Date 2025: सीबीएसई मैट्रिक इंटर रिजल्ट डेट पर नई अपडेट, इस वीक घोषित हो सकता है परिणाम
सीबीएसई की ओर से रिजल्ट जारी होने की औपचारिक डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। डेट एवं समय की डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट एवं X अकाउंट के साथ डिजिलॉकर पर भी प्रदान की जाएगी।