Guru Nanak Jayanti पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को गुरु नानक देव की जयंती पर शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की।

नई दिल्ली, एएनआइ।Guru Nanak Jayanti: आज श्री गुरु नानक देव की जयंती मनाई जा रही है। श्री गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली के कई गुरुद्वारों में आज भजन, कीर्तन और प्रभात फेरियां देखने को मिली।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को गुरु नानक देव की जयंती पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर गुरु देव की एक वीडियो शेयर कर लिखा, "श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयासों में उनकी महान शिक्षाएँ हमारा मार्गदर्शन करती रहें"।
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਦੀਆਂ ਹਾਰਦਿਕ ਸ਼ੁਭਕਾਮਨਾਵਾਂ। ਇੱਕ ਨਿਆਂਪੂਰਨ ਅਤੇ ਦਇਆਵਾਨ ਸਮਾਜ ਦੇ ਨਿਰਮਾਣ ਦੇ ਸਾਡੇ ਪ੍ਰਯਾਸ ਵਿੱਚ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਨੇਕ ਸਿੱਖਿਆਵਾਂ ਸਾਡਾ ਮਾਰਗਦਰਸ਼ਨ ਕਰਦੀਆਂ ਰਹਿਣ। pic.twitter.com/rlI40uBAIq
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2022
पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
इसके साथ ही पीएम मोदी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की। तस्वीरों में पीएम मोदी को एक विशेष अरदास में शामिल होते देखा जा सकता है। आप भी देखें पीएम मोदी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की कुछ झलकियां

पीएम मोदी गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर पहुंचे गुरुद्वारे
इससे पहले सोमवार को गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर शीश नवाकर गुरू देव की प्रार्थना की। बता दें कि पीएम मोदी अक्सर सिख गुरुओं से सबंधित कार्यक्रमों में शामिल होते हुए और गुरुद्वारों का दौरा करते हुए देखा गया हैं।
इन नेताओं ने भी दी प्रकाश पर्व पर बधाई
पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी गुरु नानक देव की जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया "गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर, मैं विदेशों में बसे सभी देशवासियों और भारतीयों, विशेषकर सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं"।


वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुरुपर्व के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, "सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरुनानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। गुरुनानक देव जी ने शांति, समानता और मानवता की सेवा के विचारों से सम्पूर्ण मानवजाति को सत्य, कर्म और करुणा का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं सदैव हमारा दिशादर्शन करती रहेंगी"।
.jpg)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने भी गुरुपर्व के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। राहुल ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र में यात्रा की शुरुआत, गुरपुरब के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा यादगारी बाबा जोरावर सिंह जी, फतेह सिंह जी में अरदास से की। गुरु नानक जी के प्रेम, शांति और भाईचारे की सीख को दिल से लगाकर हम भारत जोड़ने का यह संकल्प पूरा करेंगे। सभी देशवासियों को गुरपुरब की लाखों बधाइयां।"
कौन थे श्री गुरु नानक देव
हर साल कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को सिथ धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है। इस साल 8 नवंबर को गुरु नानक देव की जंयती मनाई जा रही है। गुरु नानक देव का जन्म कार्तिक पूर्णिमा को पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुआ था। गुरु देव की जयंती को ही गुरु पर्व के रूप में देश और विदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। गुरु नानक देव जी, सिखों के 10 गुरुओं में पहले गुरु थे। वे सिख धर्म के संस्थापक थे।

क्या किया जाता है इस दिन
इस खास मौके पर सिख समुदाय के लोग वाहे गुरु, वाहे गुरु जपते हुए सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकालते हैं। सुबह से लेकर रात तक गुरुद्वारों में धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस दौरान लोग शबद-कीर्तन करते हैं और रुमाला चढ़ाते हैं। शाम को लंगर का आयोजन भी किया जाता हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।