Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए वर्ष पर तीन हमलों से सहमा अमेरिका, पीएम मोदी ने भी जताया दुख

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 11:14 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि हमरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं। नए साल के जश्न के दौरान न्यू ऑरलियन्स में एक ड्राइवर ने अपना पिकअप ट्रक भीड़ पर चढ़ा दिया और उन पर गोलीबारी भी की।

    Hero Image
    अमेरिका में हुए आंतकी हमले की पीएम मोदी ने की निंदा (फाइल फोटो- पीटीआई)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। अमेरिका में नए वर्ष का आरंभ तीन हिंसक हमलों से हुआ। पहला आंतकी हमला न्यू ऑरलियंस में बुधवार तड़के हुआ जिसमें अमेरिका के ही एक भूतपूर्व सैनिक ने जश्न मना रहे लोगों पर तेज रफ्तार पिकअप ट्रक चढ़ा दिया जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके कुछ ही घंटों बाद लास वेगास में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाद एक टेस्ला साइबर ट्रक में विस्फोट हुआ जिसमें ट्रक में मौजूद व्यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हो गए।

    पीएम मोदी ने जताया दुख

    अमेरिका में हुए इस आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,

    " हम न्यू आरलियंस में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी ¨नदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीडि़तों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्हें इस त्रासदी से उबरने के लिए शक्ति और सांत्वना मिले।"

    आंतकी घटना का मिला लिंक

    जांचकर्ता इस विस्फोट की जांच आतंकी घटना के तौर पर ही कर रहे हैं और उन्हें इस घटना एवं न्यू आरलियंस की घटना के बीच लिंक भी मिला है। वहीं, न्यूयॉर्क में क्वीन्स के अमाजुरा नाइटक्लब में कुछ लोगों द्वारा की गई फायरिंग में 11 लोग घायल हो गए। न्यू ऑरलियंस में हमले को अंजाम देने वाला 42 वर्षीय शमशुद्दीन जब्बार टेक्सास निवासी अमेरिकी नागरिक है और अमेरिका सेना में काम कर चुका है। वह 2007 में सेना में शामिल हुआ था। 2009 से 2010 तक वह अफगानिस्तान में तैनात रहा था।

    2020 में उसने स्टाफ सार्जेंट की रैंक पर रहते हुए सेना छोड़ दी थी। उसके ट्रक के पिछले हिस्से से इस्लामिक स्टेट (आईएस) का झंडा मिला है। पुलिस ने तत्काल ही मुठभेड़ में उसे मार गिराया था। एफबीआई का मानना है कि वह अकेला नहीं था एवं उसके साथ और भी लोग शामिल थे।

    दो पाइप बमों समेत कई आइईडी भी मिले

    जांचकर्ताओं को दो पाइप बमों समेत कई आइईडी भी मिली हैं। सर्विलांस फुटेज से पता चला है कि तीन पुरुष एवं एक महिला इनमें से एक उपकरण को लगा रहे थे, लेकिन एफबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की। इस हमले के बाद नववर्ष के पहले दिन होने वाला शुगर बाउल गेम स्थगित कर दिया गया। लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर विस्फोट करने वाले टेस्ला के साइबर ट्रक के पिछले हिस्से में फायरवर्क मोर्टार और गैसोलीन के कनस्तर लदे थे।

    ब्राजील से लास वेगास आई एक प्रत्यक्षदर्शी अना ब्रूस ने बताया कि उसने तीन विस्फोटों की आवाज सुनी थी। एक अन्य घटना बुधवार को रात 11.20 बजे हुई जिसमें न्यूयार्क में क्वीन्स के नाइटक्लब के बाहर तीन से चार लोगों के समूह ने कम से कम 30 राउंड फायरिंग की। इसमें 16 से 20 आयुवर्ग के लड़के-लड़कियां घायल हुए हैं। किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

    राष्ट्रपति बाइडेन ने कही ये बात

    राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां न्यू ऑरलियंस के आतंकी हमले और लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक विस्फोट के बीच किसी भी संभावित कनेक्शन की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं में इस्तेमाल किए गए वाहन एक कार रेंटल साइट 'टुरो' से किराये पर लिए गए थे, जिससे अधिकारियों को दोनों घटनाओं के बीच संबंधों की तलाश करने के लिए प्रेरित किया गया। हम लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर साइबर ट्रक के विस्फोट को ट्रैक कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप बोले- मेरा रिसॉर्ट ब्रह्मांड का केंद्र, यहां क्यों जा रहा दुनिया का हर बड़ा नेता? करोड़ों में मिलती है सदस्यता