Move to Jagran APP

Top News 22 March 2023: पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल बैठक, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

Top News In Hindi पीएम मोदी कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज हाई लेवल बैठक बुलाई है। चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाने को लेकर सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।

By Ashisha Singh RajputEdited By: Ashisha Singh RajputPublished: Wed, 22 Mar 2023 04:10 PM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2023 04:10 PM (IST)
Top News 22 March 2023: पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल बैठक, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें
बुधवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बुधवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इसी बीच, पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर आज हाई लेवल बैठक बुलाई है।

loksabha election banner

1- Coronavirus in India: भारत में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! पीएम मोदी ने 4.30 बजे बुलाई हाई लेवल बैठक

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले बढ़ते ही केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है। केंद्र सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच, कोरोना को लेकर आज हाई लेवल बैठक बुलाई गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2- भारत की जैसे को तैसा की नीति! दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त आवास का सुरक्षा घेरा किया कम। Video

कूटनीति में जैसे को तैसा का फार्मूला आजमाते हुए भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग और ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास पर सुरक्षा घेरे में कमी कर दी है। इन दोनो स्थलों के बाहरी गेट पर बैरिकेड्स लगे होते हैं, जिसे बुधवार को सुबह हटा दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3- झारखंड हाईकोर्ट में CBI की याचिका पर सुनवाई, चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव की सजा बढ़ाने से जुड़ा मामला

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाने को लेकर सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस एसएन प्रसाद व जस्टिस एस चांद की अदालत ने सीबीआई से जानना चाहा कि जब इससे संबंधित सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की अपील लंबित है, तो मामले की खंडपीठ में कैसे सुनवाई हो सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर

4- Delhi Excise Policy Scam: 5 अप्रैल तक जेल में रहेंगे मनीष सिसोदिया, ED के केस में न्यायिक हिरासत में भेजे गए

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सिसोदिया दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में 5 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

5- Hindustan Zinc Dividend: हिंदुस्तान जिंक ने जारी किया 2023 का चौथा अंतरिम लाभांश, इन कंपनियों को हो रहा फायदा

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Ltd ) ने वित्तीय वर्ष 2023 के चौथे अंतरिम लाभांश (interim dividend) की घोषणा कर दी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 21 मार्च 2023 को होने वाली बैठक में अंतरिम लाभांश भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी दी। 29 मार्च 2023 को पात्र शेयरधारकों को अंतरिम लाभांश भुगतान के लिए तिथि तय कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.