'किसने निवेश किया है, मैं इसे...', ट्रंप के टैरिफ से पहले पीएम मोदी का बड़ा बयान; कह दी ये बड़ी बात
पीएम मोदी ने गुजरात में मारुति सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट का उद्घाटन किया और ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने भारत में 70000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की जिससे ईवी सेक्टर मजबूत होगा। मोदी ने स्वदेशी को बढ़ावा देते हुए कहा कि निवेश किसी का भी हो पसीना देशवासियों का होना चाहिए।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जिस दिन भारतीय उत्पादों पर अमेरिकी सरकार की तरफ 50 फीसद का अतिरिक्त टैक्स लगने वाला है, उस दिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर स्वदेशी और मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने की जोरदार वकालत की है।
पीएम मोदी ने गुजरात के हंसलपुर स्थित देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के नये इलेक्टि्रक वाहन (ईवी) प्लांट का उद्घाटन कर रहे थे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने मारुति की पहली इलेक्टि्रक एसयूवी 'ई-विटारा' को हरी झंडी दिखाई और इसे 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्ड' के मिशन का महत्वपूर्ण कदम बताया।
भारत का ईवी सेक्टर होगा मजबूत
इस अवसर पर सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अगले 5-6 वर्षों में भारत में 70,000 करोड़ रुपये के नये निवेश की घोषणा की। माना जा रहा है कि जैसे मारुति ने 80 के दशक में आम भारतीयों को कार खरीदने में बड़ी भूमिका निभाई थी वैसे ही यह निवेश भी भारतीय आटोमोबाइल सेक्टर में ईवी क्रांति को मजबूत करेगा।
पीएम मोदी ने यहां कहा कि, “यह प्लांट मेक इन इंडिया और मेक फार द वर्ल्ड का प्रतीक है। भारत अब केवल अपने लिए नहीं, बल्कि विश्व के लिए उत्पादन कर रहा है। मारुति सुजुकी की ई-विटारा 100 से अधिक देशों में निर्यात होगी, जिसमें जापान और यूरोप जैसे विकसित बाजार शामिल हैं।''
भारत-जापान की दोस्ती का नया आयाम
उन्होंने इसे भारत-जापान की दोस्ती का नया आयाम बताते हुए कहा कि यह परियोजना गुजरात के औद्योगिक विकास को गति देगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। बताते चलें कि पीएम मोदी इस सप्ताहांत जापान की यात्रा पर जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि, “मेरे लिए स्वदेशी का मतलब बहुत ही सामान्य है। किसने निवेश किया है, निवेश डालर में है या पाउंड में है, निवेशित धन काला है या सफेद है, मैं इसे तवज्जो नहीं देता। मेरे लिए इसका बस यह मतलब है कि इसमें मेरे देशवासियों का पसीना लगा हुआ है। पैसा किसी और का हो सकता है लेकिन पसीना हमारा है।''
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र का भी उद्घाटन किया जिससे भारत में बैट्री निर्माण का इकोसिस्टम बनाने में मदद मिलेगी। यहां हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत होगी।
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने इस अवसर पर 70,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। यह निवेश भारत में उत्पादन क्षमता बढ़ाने, इलेक्टि्रक वाहनों के लिए जरूरी इकोसिस्टम तैयार करने और भारत को ईवी का एक निर्यात केंद्र बनाने में किया जाएगा।
इस निवेश से मारुति सुजुकी की भारत में उत्पादन क्षमता 40 लाख वाहन सालाना हो जाएगी। साथ ही कंपनी वर्ष 2030 तक चार नये ईवी मॉडल भी भारत में लांच करेगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वर्ष 2030 तक भारत से 7.5 से 8 लाख वाहनों का निर्यात करने का लक्ष्य है।
भारत में निर्मित होगी बैटरी
टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन संबंधी संयंत्र की स्थापना तोशिबा, डेंसो और सुजुकी ने संयुक्त तौर पर की है। इस पहल से बैटरी का 80 फीसद से अधिक हिस्सा भारत में ही निर्मित होगा।
मारुति सुजुकी कार्पोरेशन के चेयरमैन आर सी भार्गव से जब पूछा गया कि नये निवेश की राशि कहां-कहां खर्च की जाएगी तो उन्होंने कहा कि, “इसकी सही तरह से जवाब जीएसटी पर सरकार के फैसले आने के बाद दिया जा सकेगा। जीएसटी परिषद के फैसलों के बाद ही भारतीय कार बाजार की स्थिति का सही तरह से आकलन हो सकेगा कि आगे की वृद्धि दर किस तरह से रहेगी।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।