सलमान से लेकर शाहरुख तक...PM मोदी के जन्मदिन पर देश-विदेश से आई शुभकामनाएं; राहुल ने इस अंदाज में किया विश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और वैश्विक नेताओं ने उनके नेतृत्व की सराहना की और शुभकामनाएं दीं। भाजपा ने सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जिसमें स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम शामिल थे। विभिन्न हस्तियों और खेल जगत के लोगों ने भी मोदी को बधाई दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व वैश्विक नेताओं सहित कई प्रमुख हस्तियों ने उनके नेतृत्व की सराहना की और शुभकामना दीं। सत्तारूढ़ भाजपा ने उनकी जन्मतिथि के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया।
राज्यों में भाजपा सरकारों और पार्टी संगठनों ने विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, बुद्धिजीवियों के समागम और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेलों समेत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए। ये कार्यक्रम दो अक्टूबर तक जारी रहेंगे। विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों ने भी देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।मोदी को जन्मतिथि पर शुभकामना का तांता लगा हुआ है।
राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देश में महान लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति स्थापित करने के लिए उनकी प्रशंसा की। कहा, ''आज वैश्विक समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास व्यक्त कर रहा है।'' उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि भारत वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहा है और उनके दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व, समर्पण और अथक परिश्रम से देश को नई ऊर्जा दी है और नई दिशा दिखाई है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत की क्षमता और सम्मान बढ़ाया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी पांच दशकों से भी अधिक समय से लोगों के कल्याण के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और वह प्रत्येक नागरिक के लिए 'राष्ट्र प्रथम' के आदर्श वाक्य की जीवंत प्रेरणा हैं।
कई केंद्रीय मंत्रियों ने भेजा संदेश
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बेदाग रहकर समाज व देश की सेवा में 50 वर्ष समर्पित किए हैं और उन्हें 27 अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं। वह बेहद लोकप्रिय नेता हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के हर वर्ग की प्रगति के लक्ष्य के साथ आत्मनिर्भर व विकसित भारत के निर्माण के लिए कई परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं।
उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण देश सेवा को समर्पित कर दिया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भगवान जगन्नाथ से प्रधानमंत्री की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान के अलवर में पौधारोपण किया और रक्तदान किया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी शुभकामनाओं में उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री को जन्मतिथि की शुभकामना देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष उनके उत्तम स्वास्थ्य, प्रसन्नता और राष्ट्र सेवा में निरंतर सफलता से भरा हो।उद्योग जगत से मुकेश अंबानी के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक उदय कोटक, भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें जन्मतिथि की शुभकामना दीं।
अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन, समर्पण और लोगों से जुड़ने की उनकी क्षमता की प्रशंसा की।सिने जगत ने भी प्रधानमंत्री को जन्मतिथि की शुभकामना दी। महान गायिका आशा भोसले ने मोदी के अनुशासन, समर्पण, दयालु स्वभाव और लोगों से जुड़ने की क्षमता की सराहना की। अभिनेता शाह रुख खान, सलमान खान, आमिर खान ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा की।
इन हस्तियों ने भी किया विश
उनके अलावा सैफ अली खान, विकी कौशल, अजय देवगन, आयुष्मान खुराना, रजनीकांत, विंदू दारा सिंह, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, आलिया भट, काजोल आदि ने भी मोदी को शुभकामना दीं। इस मौके पर सैफ ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात को याद किया।
खिलाड़ी भी प्रधानमंत्री को जन्मतिथि की बधाई देने में पीछे नहीं रहे। गौतम गंभीर, विश्वनाथ आनंद, आर. प्रगनानंद, मनु भाकर आदि ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात को याद किया और उन्हें शुभकामना दी। सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, इशांत शर्मा, उमेश यादव, सूर्य कुमार यादव, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, अनिल कुंबले, यूसुफ पठान, प्रज्ञान ओझा, मिताली राज, दीपा कर्माकर, साइना नेहवाल, योगश्वर दत्त ने भी प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
आरएसएस ने कहा- देश को भ्रष्टाचार और अनिर्णय की स्थिति से निकाला
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने देश को भ्रष्टाचार, अनिर्णय और दूरदर्शिता से निकालकर एक आत्मविश्वासी 'विश्वगुरु' के रूप में स्थापित किया है, जिसकी जड़ें प्राचीन सभ्यता में निहित हैं।
प्रधानमंत्री को उनकी 75वीं जन्मतिथि की शुभकामनाएं देते हुए आरएसएस ने अपने मुखपत्र आर्गनाइजर के जरिये कहा कि यह हीरक जयंती यात्रा इस बात को रेखांकित करती है कि कैसे प्रधानमंत्री एक साधारण पृष्ठभूमि से उठे और एक ऐसी हस्ती बने जिसने भारत के वैश्विक कद को फिर से परिभाषित किया।
मुखपत्र में किस बात पर दिया जोर
आरएसएस ने कहा, ''उन्होंने ऐसे राष्ट्र का सपना देखा जो धर्म में निहित होने के साथ-साथ अपनी आकांक्षाओं में आधुनिक भी हो।'' संघ ने कहा कि वह विदेश में जहां भी गए, प्रवासी कार्यक्रमों ने भारत के नए गौरव को प्रदर्शित किया। इसी प्रकार उनकी गले लगाने की कूटनीति और समान व्यवहार ने शक्ति का संचार किया।
मुखपत्र में इस बात पर जोर दिया गया कि जी-20, ब्रिक्स, एससीओ, क्वाड आदि जैसे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और बैठकों में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को एक ऐसी वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया जो शुल्कों, प्रतिबंधों या धमकियों से नहीं डरती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।