मोदी ने कांग्रेस-राकांपा पर साधा निशाना, शिवसेना पर मौन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी पहली प्रचार सभा स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के गृहनगर बीड से शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना को अपने भाषण से दूर ही रखा। उन्होंने केंद्रकी तर्ज पर महाराष्ट्र में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का आह्वान कई बार दोहराया।
मुंबई [राज्य ब्यूरो]। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी पहली प्रचार सभा स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के गृहनगर बीड से शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना को अपने भाषण से दूर ही रखा। उन्होंने केंद्रकी तर्ज पर महाराष्ट्र में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का आह्वान कई बार दोहराया।
भाजपा से 25 साल पुराना गठबंधन टूटने के बाद से ही शिवसेना आक्रामक है। उसकी तरफ से लगातार आरोप लग रहे हैं कि भाजपा ने उसकी पीठ में छूरा घोंपा है। उम्मीद की जा रही थी कि महाराष्ट्र में प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन आरोपों का माकूल जवाब देंगे। लेकिन मोदी ने बीड जनपद की अपनी पहली सभा में शिवसेना का नाम तक नहीं लिया। मोदी ने मुंबई के भाषण में भी उनके निशाने पर कांग्रेस और एनसीपी ही रही। उन्होंने अतीत बन चुके शिवसेना-भाजपा गठबंधन को भी याद करने की जरूरत नहीं समझी। उन्होंने राज्य में 15 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस और राकांपा को ही अपने निशाने पर रखा। शरद पवार की राष्ट्रवादी पार्टी को भ्रष्टाचारवादी पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि उसमें और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है। दोनों का गोत्र एक ही है। दोनों के स्वार्थ एक ही हैं।
शरद पवार का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठकर किसानों की राजनीति कर रहे थे, उन्होंने आत्महत्याएं रोकने के लिए कुछ नहीं किया। राज्य में 3700 किसान हर साल खेती में घाटे के चलते अपनी जान दे देते हैं। क्या यह सिलसिला चलता रहेगा?
अक्सर सिर्फ गुजरात की चर्चा करने के कारण मोदी महाराष्ट्र के राजनेताओं का निशाना बनते रहे हैं। आज उन्होंने महाराष्ट्र को गुजरात का बड़ा भाई बताते हुए कहा कि हम लोग भी आपसे से ही निकले हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को गुजरात से आगे ले जाना है। साथ ही स्व. गोपी नाथ मुंडे जी का कर्ज भी चुकाना है।
महाराष्ट्र में भाजपा और सहयोगी दलों की पूर्ण बहुमतवाली सरकार की जरूरत पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि हम दिल्ली में बैठकर महाराष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं। लेकिन ऐसा तभी संभव है, जब यहां भी ऐसी सरकार हो, जिससे हम काम करवा सकें। बीड में गोपीनाथ मुंडे के निधन से खाली हुई लोकसभा सीट पर मुंडे की मंझली बेटी डॉ. प्रीतम चुनाव लड़ रही हैं। जबकि बड़ी बेटी पंकजा मुंडे विधानसभा की उम्मीदवार हैं।
मोदी के भाषण के अंश
- जात-पात और भाषावाद से ऊपर उठकर सोचना होगा
- गुंडगर्दी, दादागिरी और कब्जा करने वालों से मुक्ति जरूरी
- महाराष्ट्र में 'कौन बनेगा अरबपति' की है होड़
- मुंबई मिनी हिंदुस्तान की तरह है, विकास जरूरी है
- वेस्ट से बैस्ट बनाना सरकार का लक्ष्य
- जिनको परख लिया, अब दोबारा मत परखना
- हरियाणा में आकर होता है घर में आने जैसा अहसास
- हाइफाई, वाइफाई और सफाई का दिया नारा
- अमेरिका में भी याद आया हरियाणा
- अमेरिका की मदद से हरियाणा में तैयार हो रहा कैंसर हास्पिटल
- कांग्रेस मुक्त हरियाणा का दिया नारा
- कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए खुला नया रास्ता
- बेरोजगारी खत्म करने में 18 नंबर पर
- साक्षरता में 22 नंबर पर
पढ़ें: हरियाणा में भाजपा का घोषणापत्र जारी, 24 घंटे मिलेगी बिजली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।