Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या तुमने मेरा होमवर्क किया', जब पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से पूछा ये सवाल; बातचीत का Video वायरल

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:51 PM (IST)

    PM Modi Homework for Shubhanshu Shukla भारतीय एअरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जो हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा से लौटे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने स्पेस स्टेशन (ISS) से लौटने के बाद अपने अनुभव साझा किए और पीएम मोदी को तस्वीरें दिखाईं। पीएम मोदी ने शुभांशु से उनके होमवर्क के बारे में पूछा जिसपर शुभांशु भी हंस पड़े।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से पूछा दिलचस्प सवाल। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा पर गए भारतीय एअरफोर्स (IAF) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

    अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में अपना मिशन पूरा करके लौटे शुभांशु ने पीएम मोदी से ढेर सारे अनुभव साझा किए। उन्होंने पीएम मोदी को स्पेस से ली गई कई खूबसूरत तस्वीरें भी दिखाईं। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी शुभांशु से पूछ बैठे, "क्या तुमने अपना होमवर्क किया, जो मैंने तुम्हे दिया था?"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभांशु स्पेस में जाने वाले दूसरे और ISS में जाने वाले तीसरे भारतीय हैं। Axiom-4 मिशन के तहत स्पेस में गए शुभांशु ने कई एक्सपेरिमेंट किए। वहीं, शुभांशु इसरो के गगनयान मिशन का भी हिस्सा होंगे।

    पीएम मोदी ने शुभांशु से पूछा सवाल

    नई दिल्ली में शुभांशु से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उनसे कई सवाल पूछे। पीएम मोदी का पहला सवाल था कि स्पेस से लौटने के बाद शुभांशु को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?

    इसके जवाब में शुभांशु कहते हैं, दिमाग को चलना सीखने में काफी समय लगा। जब हम लौटे तो हम चल नहीं पा रहे थे। लोगों ने मुझे सहारा देकर चलना सिखाया। इसी तरह ISS में पहुंचने पर भी हम एडजेस्ट करने में थोड़ा समय लगा था।

    होमवर्क पर क्या बोले शुभांशु?

    शुभांशु से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में पूछा, "क्या मैंने तुम्हे जो होमवर्क दिया था, वो किया?" इसके जवाब में शुभांशु ने हंसते हुए कहा, "लोग मुझे चिढ़ाते हैं कि आपके प्रधानमंत्री ने आपको होमवर्क क्या है। मगर, मुझे अच्छी तरह से याद था और मैंने अपना होमवर्क पूरा भी किया है।

    क्या था होमवर्क?

    दरअसल ISS के लिए उड़ान भरने से पहले पीएम मोदी ने शुभांशु को अपने स्पेस मिशन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी का रिकॉर्ड रखने के लिए कहा था, जिससे गगनयान मिशन में भारत को मदद मिल सके। बता दें कि शुभांशु इसरो के गगनयान मिशन का भी हिस्सा होंगे। यह मिशन 2027 में लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- SC के पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी होंगे विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, खरगे ने किया एलान

    यह भी पढ़ें- 'नेहरू ने की थी पाकिस्तान की मदद', सिंधु जल संधि को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला