हज, रक्षा, कारोबार... बेदद खास है PM मोदी का सऊदी अरब दौरा; दोनों देशों के बीच होंगे 6 अहम समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचे। उनके स्वागत के लिए सऊदी वायु सेना के विमानों ने आसमान में ही उनका स्वागत किया। पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच बैठक होगी और दोनों देशों के बीच छह महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर वहां के प्रमुख शहर जेद्दा पहुंचे। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के आमंत्रण पर गये पीएम मोदी का वहां की सरकार ने खास तौर से स्वागत किया।
पीएम मोदी के विमान के सऊदी अरब की सीमा में प्रवेश करते ही वहां के वायु सेना के विमानों ने आकाश मार्ग में ही आगवानी की और अपनी सुरक्षा में आगे ले गये।
हवाई अड्डे पर उनका स्वागत मक्का क्षेत्र के डिप्टी गवर्नर प्रिंस सउद बिन मिसाल और वाणिज्य मंत्री डॉ. माजिद अल-कसाबी ने किया। पीएम मोदी की क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक होनी है।
दोनों देशों के बीच होंगे छह समझौते
इस अवसर पर दोनों देशों के बीच छह महत्वपूर्ण समझौतों पर भी हस्ताक्षर किये जाने हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी की यह तीसरी यात्रा है। मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद की सह-अध्यक्षता में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक होगी। वर्ष 2019 में गठित इस परिषद की अभी तक एक ही बैठक हो पाई है।
इस परिषद की बैठक से पहले सोमवार को दोनों देशों के बीच गठित एक अन्य उच्चस्तरीय समिति की बैठक हुई है। इसमें सऊदी अरब की तरफ से भारत में होने वाले निवेश की राह को आसान बनाने के लिए किये जाने वाले संभावित उपायों पर चर्चा हुई है।
दोनों देशों के बीच होंगे अहम समझौते
यात्रा पर जाने से पहले जारी एक बयान में उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को अपना भाई कह कर संबोधित करते हुए लिखा है कि, “सऊदी अरब के साथ बेहद एतिहासिक रिश्तों की भारत बहुत ही आदर करता है। हाल के वर्षों में दोनों देशों के रिश्तों में काफी रणनीतिक गहराई आई है। रक्षा, ऊर्जा, निवेश, कारोबार जैसे क्षेत्रों में भारत व सऊदी अरब लगातार आपसी संबंधों को मजबूत बना रहे हैं। क्षेत्रीय शांति, संपन्नता, सुरक्षा व स्थिरता में हमारा साझा हित है।''
माना जा रहा है कि पीएम मोदी सऊदी सरकार के समक्ष भारत से हज पर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने का मुद्दा उठाएंगे।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत, श्रीनगर में अमित शाह की हाई लेवल बैठक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।