PM Modi ने गौरैया-संरक्षण के लिए राज्यसभा सांसद बृजलाल के प्रयासों को सराहा, कहा- हर किसी को करेगा प्रेरित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौरैया-संरक्षण के लिए राज्यसभा सांसद बृजलाल के प्रयासों की सराहना की है। राज्यसभा सदस्य ने ट्विटर पर शनिवार को एक वीडियो ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौरैया-संरक्षण के लिए राज्यसभा सांसद बृजलाल के प्रयासों की सराहना की है। राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी ने ट्विटर पर शनिवार को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि हमारे आवास में गौरैया। उन्होंने आगे बताया कि उनके आवास में 100 से अधिक गौरैया हैं, जिसपर पीएम मोदी ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, "बहुत खूब! आपका यह प्रयास हर किसी को प्रेरित करेगा।"
राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने अपने घर में लगाए 50 घोंसले
राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनके घर में गौरेया ने अंडे देनें शुरु कर दिए हैं। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील की कि गर्मी के दौरान घर में चिड़ियों के लिए पानी रखना ना भूलें। उन्होंने लिखा, "हमारे आवास में गौरैया। मैंने 50 घोंसले लगा रखे हैं। गौरैया ने अंडे देनें शुरू कर दिये हैं। आवास में 100 से अधिक गौरैया हैं। मैं गौरैया को हमेशा बाजरा, काकुन और चावल के टुकड़े खिलाता हूँ। गर्मी आ गई है, घर में चिड़ियों के लिए पानी रखना न भूलें।"
बहुत खूब! आपका यह प्रयास हर किसी को प्रेरित करेगा। https://t.co/k2ZbOrtcod
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2023
100 से अधिक हुई गौरैया की संख्या
राज्यसभा सांसद ने अपने ट्वीट में बताया कि उनके घरों में गौरैया की संख्या बढ़कर 100 से अधिक हो गई है। मालूम हो कि गौरैया घरेलू प्रजाति की एक चिड़िया होती है, जो काफी तेजी से देश में विलुप्त हो रही है। गौरैया के विलुप्त होने के पिछे विशेषज्ञ कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग, भवन निर्माण शैली में बदलाव और घरों से बगीचे एवं घोंसले समाप्त का होना माना जाता है।
हमारे आवास में गौरैया।मैंने 50 घोंसले लगा रखे हैं। गौरैया ने अंडे देनें शुरू कर दिये हैं।आवास में 100 से अधिक गौरैया हैं।मैं गौरैया के लिए हमेशा बाजरा, काकुन और चावल के टुकड़े खिलाता हूँ।गर्मी आ गई है, घर में चिड़ियों के लिए पानी रखना न भूलें।#housesparrow pic.twitter.com/g6HVBeOPC2
— Brij Lal (@BrijLal_IPS) February 18, 2023
यह भी पढें-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।