PM Modi in Telangana: पीएम ने वारंगल में रैली को किया संबोधित, कहा-BRS, कांग्रेस से लोगों को रहना चाहिए सावधान
PM मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में चुनावी बिगुल बजाते हुए राज्य के लोगों से भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस से सावधान रहने का आह्वान किया। दोनों राजनीतिक दल लोगों के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों को सावधान रहना चाहिए। मोदी ने BRS और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि अगर अन्य बच्चों का भविष्य नष्ट हो जाए तो उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है।

वारंगल, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में चुनावी बिगुल बजाते हुए राज्य के लोगों से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस से सावधान रहने का आह्वान किया। दोनों राजनीतिक दल लोगों के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों को सावधान रहना चाहिए।
वारंगल में एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो राजनीतिक दल वंशवाद की राजनीति करते हैं, उनमें भ्रष्टाचार की नींव होगी। उन्होंने कहा, पूरे देश ने देखा है कि कांग्रेस पार्टी किस तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
नेताओं को है अपने बच्चों की चिंता- PM
जब भी मैं तेलंगाना जाता हूं, मैं यहां के लोगों को पारिवारिक राजनीति के शिकार के रूप में पकड़े जाने की दुर्दशा का सामना करते हुए देखता हूं। सरकार और नेताओं को अपने बच्चों, बेटे-बेटियों की चिंता है।
मोदी ने BRS और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि अगर अन्य बच्चों का भविष्य नष्ट हो जाए तो उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केसीआर सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। इस सरकार के भ्रष्टाचार के तार नई दिल्ली तक पहुंच गए हैं।
अब तक हमने विकास पर राज्यों और देशों के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर होते देखे हैं। मोदी ने BRS और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब हम भ्रष्टाचार के लिए दो राजनीतिक दलों और सरकारों के एक साथ आने की खबर सुन रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने राज्य के गठन के लिए बहुत बलिदान दिया है और वे इन विकासों को देख रहे हैं और यह एक दुर्भाग्यपूर्ण विकास है।
KCR के परिवार की जांच कर रहीं एजेंसियां- PM
प्रधानमंत्री ने भी BRS की आलोचना करते हुए कहा कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री KCR के परिवार की जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। उनकी पोल खुल गई है। तेलंगाना के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए रणनीति बनाई गई है और यहां के लोगों को सावधान रहना होगा। राजनेताओं द्वारा विश्वास तोड़ना पाप है। तेलंगाना सरकार ने लोगों का विश्वास तोड़ा है क्योंकि उनकी आकांक्षाएं नष्ट हो गई हैं। आपने (लोगों ने) नौ साल तक उम्मीदें लगायीं, लेकिन आपको केवल धोखा मिला है।
एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं युवाओं द्वारा तेलंगाना राज्य के लिए किए गए आंदोलन को नहीं भूला हूं, जिन्हें अब धोखा दिया गया है।
तेलंगाना लोक सेवा घोटाला एक खुला रहस्य है- PM
यहां भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। तेलंगाना लोक सेवा घोटाला अब एक खुला रहस्य है। सरकार भर्तियों में नेताओं की तिजोरियां भर रही है। ग्राम पंचायतें केंद्र सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित कर रही हैं।
मोदी ने कहा कि गरीबों, आदिवासियों, दलितों से झूठे वादे किए जाते हैं जबकि भाजपा ने उन्हें सशक्त बनाया है। आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। चाहे सड़क, पेयजल और अस्पताल का विकास हो, आदिवासी सबसे आखिर में आएंगे। इस संबंध में भाजपा सरकार की सोच और दृष्टिकोण अलग है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सेवाएं देती है, जबकि अन्य सिर्फ वादे करते हैं और कार्ड बांटते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।