Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi आज इन्फिनिटी फोरम 2.0 का करेंगे सम्बोधन, दुनिया भर के प्रगतिशील विचारों पर होगी चर्चा

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज रात साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिनटेक से जुड़े हुए ग्‍लोबल थॉट लीडरशिप प्‍लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे। इन्फिनिटी फोरम का दूसरा संस्करण वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पूर्ववर्ती कार्यक्रम के रूप में भारत सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) और गिफ्ट सिटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

    Hero Image
    पीएम मोदी फिनटेक से जुड़े हुए ग्‍लोबल थॉट लीडरशिप प्‍लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे।

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज रात साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिनटेक से जुड़े हुए ग्‍लोबल थॉट लीडरशिप प्‍लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित करेंगे। इसकी साथ ही प्रधानमंत्री जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सरकारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इन्फिनिटी फोरम का दूसरा संस्करण वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पूर्ववर्ती कार्यक्रम के रूप में भारत सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) और गिफ्ट सिटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह फोरम एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां दुनिया भर से प्रगतिशील विचार, गंभीर समस्याएं, नवीन प्रौद्योगिकियों की तलाश की जाती हैं, उन पर चर्चा की जाती है तथा समाधानों और अवसरों में विकसित की जाती हैं।

    ट्रैकों के जरिए किया जाएगा सामंजस्य

    इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण का विषय ‘गिफ्ट आईएफएससी नर्व सेंटर फॉर न्यू एज ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज‘ है, जिसे निम्नलिखित तीन ट्रैक के माध्यम से सामंजस्‍य किया जाएगा:

    1. प्‍लीनरी ट्रैक: नए दौर के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र का निर्माण

    2. ग्रीन ट्रैक: मेकिंग अ केस फॉर अ “ग्रीन स्टैक”

    3. सिल्वर ट्रैक: ‘लॉन्गविटी फाइनेंस हबऐट गिफ्ट-आईएफएससी

    फोरम में 300 से अधिक सीएक्सओ की भागीदारी होगी

    प्रत्येक ट्रैक में एक वरिष्ठ उद्योगपति द्वारा इन्फिनिटी टॉक तथा भारत और दुनिया भर में वित्तीय क्षेत्र के उद्योग विशेषज्ञों और व्‍यवसायियों के एक पैनल द्वारा चर्चा हगी, जो व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और कार्यान्वयन योग्य समाधान प्रदान करेगी।

    फोरम में 300 से अधिक सीएक्सओ की भागीदारी होगी। इसमें भारत तथा अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी सहित 20 से अधिक देशों के वैश्विक दर्शकों की मजबूत ऑनलाइन भागीदारी होगी। इस कार्यक्रम में विदेशी विश्वविद्यालयों के कुलपति और विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें- Chhattisgarh चुनाव के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी, इन नए चेहरों को सौंपी लोकसभा और विधानसभा की जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: 'यूक्रेन आपका दूसरा वियतनाम बन जाएगा', पुतिन के जासूस प्रमुख ने अमेरिका को दी चेतावनी