Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति, अमित शाह, राजनाथ सिंह... पीएम मोदी के जन्मदिन पर किसने क्या कहा?

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:37 AM (IST)

    PM Modi 75th Birthday Wishes प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। केंद्रीय मंत्रियों ने उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की। पीएम मोदी का जन्मदिन उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा आरती के साथ मनाया जा रहा है।

    Hero Image
    पीएम मोदी के जन्मदिन पर मशहूर आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने उड़ीसा में पुरी बीच पर उकेरा चित्र। फोटो- पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है, जिसकी धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। पीएम मोदी अपना 75वां जन्मदिन मध्य प्रदेश के भैंसाला में मनाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई बड़ी योजनाओं का लोकार्पण करते नजर आएंगे। देश-विदेश से पीएम मोदी के लिए बधाईयां (PM Modi 75th Birthday Wishes) आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ने दी बधाई

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, "परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है। आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं।"

    रक्षा मंत्री ने सुनाई कहानी

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर बेहद खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने पीएम मोदी से जुड़ी एक कहानी शेयर करते हुए बताया कि पीएम मोदी से उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई थी?

    गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा, "त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। सामाजिक जीवन में पाँच दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले मोदी जी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा हैं।"

    केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैंने 5 बड़े गुरुद्वारों में पीएम मोदी की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए अरदास की है।"

    दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "हमने हनुमान मंदिर में पीएम मोदी के जन्मदिवस पर उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना की हैं।"

    दिल्ली सरकार के मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने भी नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में पीएम मोदी के लिए प्रार्थना की।

    पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों ने गंगा आरती करते हुए उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी है।

    गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, "कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर जगह कुछ न कुछ सेवा का कार्य हो रहा है। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक दिन है। आज तक दुनिया में शायद ही कभी किसी बड़े नेता के जन्मदिन पर इतने बड़े पैमाने पर सामाजिक कार्यों का आयोजन हुआ हो।"

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर खून दान करने के लिए 15 दिन का सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इस अभियान में हिस्सा लेते हुए खून दान किया है।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की आज से होगी नीलामी, 1700 रुपये से आप भी लगा सकते हैं बोली

    यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन ड्राइव से लेकर विश्वनाथ मंदिर पूजा तक... 11 साल में पीएम मोदी ने कहां और कैसे मनाया अपना जन्मदिन?