Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की आज से होगी नीलामी, 1700 रुपये से आप भी लगा सकते हैं बोली

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:28 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1300 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी 17 सितंबर से शुरू होगी और 2 अक्टूबर तक चलेगी। नीलामी से मिलने वाली राशि नमामि गंगे मिशन के लिए दान की जाएगी। इस बार नीलामी में पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों से मिले उपहार मूर्तियां और पेंटिंग शामिल हैं। उपहारों का आधार मूल्य 1700 से 1.03 करोड़ तक है।

    Hero Image
    नीलामी से मिलने वाली राशि गंगा सफाई के लिए दी जाएगी (फोटो: पीटीआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश-दुनिया से मिले 13 सौ उपहारों की ऑनलाइन नीलामी 17 सितंबर यानी पीएम के जन्मदिन से शुरू होगी, जो दो अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान उपहारों की नीलामी से मिलने वाली राशि गंगा सफाई के लिए शुरू किए गए नमामि गंगे मिशन पर खर्च होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम के उपहारों की वर्ष 2019 से शुरू हुई नीलामी का इस बार सातवां संस्करण है। इस बार नीलामी के लिए जो प्रमुख उपहारों को रखा गया है, उनमें पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों से मिले उपहार सबसे अहम है। नीलामी के लिए रखे गए उपहारों का आधार मूल्य 17 सौ से 1.03 करोड़ तक रखा गया है।

    17 सितंबर से शुरू होगी नीलामी

    केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम को मिले उपहारों की 17 सितंबर से शुरू होने वाली ऑनलाइन नीलामी की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले छह सालों में पीएम के सात हजार से अधिक उपहारों की नीलामी के रखा जा चुका है, जिससे 50.33 करोड़ रुपए मिले है। यह राशि नमामि गंगे मिशन को दान की गई है।

    इस बार भी नीलामी के लिए काफी अहम उपहारों को रखा गया है, जिसमें खिलाड़ियों से मिले उपहार, देवी-देवताओं की मूर्तियां, पेंटिंग, टोपी, तलवारें, मंदिरों की मूर्तियां आदि शामिल है। इस सभी उपहारों के लिए कोई भी 17 सितंबर से ऑनलाइन बोली लगा सकेगा।

    तुलजा भवानी की मूर्ति सबसे महंगी

    इस बीच पीएम के जिन प्रमुख उपहारों को नीलामी के लिए रखा गया है, उनमें तुलजा भवानी की मूर्ति है, जिसका आधार मूल्य 1.03 करोड़ रुपए रखा गया है, इसके साथ पैरालंपिक 2024 के सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार, कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह व सिमरन शर्मा के जूते है। जिनका आधार मूल्य अलग-अलग 7.70 लाख रुपए तय किया गया है।

    शेखावत ने बताया कि पीएम के उपहारों को अपने घरों में रखना एक बड़े गर्व की बात होती है, इसलिए बड़ी संख्या में लोग नहीं लेते है। इसके साथ ही गंगा सफाई में भी अपना योगदान देते है।

    यह भी पढ़ें- PM मोदी को देश-दुनिया से मिले उपहारों की हो रही नीलामी, कब से कब तक ले सकते हैं भाग; यहां देखें कीमत और तरीका