Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम एशिया में आखिर विमानों से क्यों गायब हो रहे GPS सिग्नल, बढ़ी चिंता; DGCA ने किया सतर्क

    नागर विमानन महानिदेशालय ने पश्चिम एशिया में ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम के जाम होने और स्पूफिंग के खतरों को लेकर विमानन कंपनियों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सतर्क किया है। विमानन नियामक डीजीसीए के अनुसार सर्कुलर में जीएनएसएस के जाम होने और स्पूफिंग के बढ़ते खतरों को रेखांकित गया गया है। ऐसे कई इलाके हैं जहां इस तरह के मामले सामने आए हैं।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 24 Nov 2023 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    नागर विमानन महानिदेशालय ने जारी किया सर्कुलर (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पश्चिम एशिया में ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम (GNSS) के जाम होने और स्पूफिंग के खतरों को लेकर विमानन कंपनियों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को सतर्क किया है।

    एडवाइजरी सर्कुलर जारी

    हाल के दिनों में पश्चिम एशिया के आसमान में कई विमानों में अचानक जीपीएस सिग्नल गायब होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद डीजीसीए ने अपने सर्कुलर में इन खतरों से निपटने के उपाय भी बताए हैं। डीजीसीए ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया इसमें कहा गया कि कुछ हवाई क्षेत्रों को लेकर जीएनएसएस में हस्तक्षेप को लेकर एडवाइजरी सर्कुलर जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पायलटों की फ्लाइट ड्यूटी की अवधि कम करने का प्रस्ताव, डीजीसीए ने जारी किया मसौदा; चार दिसंबर तक जनता से मांगी प्रतिक्रिया

    विमानन नियामक डीजीसीए के अनुसार, सर्कुलर में जीएनएसएस के जाम होने और स्पूफिंग के बढ़ते खतरों को रेखांकित गया गया है। ऐसे कई इलाके हैं, जहां इस तरह के मामले सामने आए हैं। इससे विमान और जमीन-आधारित प्रणालियों के प्रभावित होने की आशंका रहती है।

    आसमान में सिग्नल गायब होने से बढ़ी चिंता

    आमतौर पर जीएनएसएस स्पूफिंग में गलत सिग्नल देकर नेविगेशन सिस्टम से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जाता है। पिछले कुछ समय में पश्चिम एशिया के आसमान में जीएनएसएस से छेड़छाड़ के कई मामले सामने आए हैं।

    यह भी पढ़ें: घरेलू एयरलाइंस सर्दियों में आठ प्रतिशत ज्यादा उड़ानें करेंगी संचालित, DGCA ने शीतकालीन कार्यक्रम को दी मंजूरी

    इसके मद्देनजर गत चार अक्टूबर को डीजीसीए ने एक आंतरिक कमेटी गठित की थी। इन घटनाओं से विमानन उद्योग में चिंता बताई जा रही है। सर्कुलर में जीएनएसएस में दखल के खतरे से निपटने और संबंधित चिंताओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।