Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी अरब से केरल आ रहे विमान का फटा टायर, आनन-फानन में कोचिन एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 08:34 PM (IST)

    सऊदी अरब के जेद्दा से 160 यात्रियों को लेकर केरल के कोझिकोड जा रहे विमान को टायर में खराबी आने के कारण कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। एअ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जेद्दा से कोझिकोड़ जा रहे विमान को एहतियात के तौर पर कोचीन हवाई अड्डे पर उतारा गया (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सऊदी अरब के जेद्दा से 160 यात्रियों को लेकर केरल के कोझिकोड जा रहे विमान को टायर में खराबी आने के कारण गुरुवार को 'एहतियात के तौर पर' कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जेद्दा-कोझिकोड उड़ान को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़कर विमान के टायर में संभावित खराबी के कारण एहतियाती तौर पर उतार लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि जेद्दा हवाई अड्डे के रनवे पर किसी वस्तु के कारण टायर में खराबी आने की आशंका है।

    क्या थी समस्या?

    प्रवक्ता के अनुसार, विमान कोच्चि में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से कोझिकोड भेजा जा रहा है। उन्हें होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है। हम दोहराते हैं कि संचालन गतिविधियों में सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।

    उन्होंने यह भी कहा कि केवल टायर फटे थे और लैंडिंग गियर में कोई समस्या नहीं थी। यह आपात लैंडिंग भी नहीं थी। यह कोच्चि में एहतियात के रूप में की गई लैं¨डग थी। इससे पहले कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआइएएल) ने एक बयान में कहा कि जेद्दा से कोझिकोड के लिए रवाना हुई एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 'आइएक्स 398 को तकनीकी समस्या के कारण कोच्चि की ओर भेज दिया गया।

    बुर्ज खलीफा पर गिरी बिजली, रोमांचक नजारा कैमरे में कैद; क्राउन प्रिंस ने शेयर किया हैरान करने वाला वीडियो