Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीरिया में आइएस की जिहादी गतिविधियों में भी शामिल था पीएफआइ, दो सदस्यों की मौत को लेकर पुष्टि

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 04:30 AM (IST)

    पीएफआइ के कई सदस्य खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की जिहादी गतिविधियों में भी शामिल हुए हैं। सीरिया में आइएस की आतंकी गतिविधियों में शामिल हुए पीएफआइ के दो सदस्य मारे भी जा चुके हैं। पीएफआइ अपने सदस्यों को कई देशों से होते हुए सीरिया भेजता था।

    Hero Image
    आइएस की जिहादी गतिविधियों में भी शामिल था पीएफआइ

    नई दिल्ली, प्रेट्र: भारत में सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के कई सदस्य खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) की जिहादी गतिविधियों में भी शामिल हुए हैं। सीरिया में आइएस की आतंकी गतिविधियों में शामिल हुए पीएफआइ के दो सदस्य मारे भी जा चुके हैं। पीएफआइ अपने सदस्यों को कई देशों से होते हुए सीरिया भेजता था, ताकि वे सुरक्षा एजेंसियों की नजर में नहीं आएं। आइएस से संबंध और देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में केंद्र सरकार ने पीएफआइ और उसके कई संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएफआइ के खिलाफ एनआइए के देशव्यापी छापे और कार्रवाई में जो दस्तावेज मिले हैं उसके अनुसार पीएफआइ नेता अब्दुल मनाफ उर्फ अबू फातीमांद और मोहम्मद समीर उर्फ अबू सफवान सीरिया में आइएस की तरफ से लड़ते हुए मारे गए थे। 2017 में केरल पुलिस को राज्य के कुछ मुस्लिम युवाओं के सीरिया जाने के बारे में सूचना मिली थी, जांच में इनमें से ज्यादातर पीएफआई के सदस्य पाए गए थे। खाड़ी देशों से लौटा हमजा नाम का जिहादी युवाओं को आइएस में भर्ती होने के लिए तैयार करता था। केरल से युवाओं को दूसरे देशों से होते हुए सीरिया भेजने की योजना मोहम्मद समीर ने बनाई थी। हमजा के साथ मिलकर समीर युवाओं को पहले सऊदी अरब, फिर मलेशिया और उसके बाद तुर्किये भेजते थे। तुर्किये से ये युवक सीरिया में प्रवेश करते थे। दूसरे देशों में पीएफआइ के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बाद में वापस भारत भेज दिया गया।

    11 पीएफआइ सदस्य 20 तक न्यायिक हिरासत में

    केरल की विशेष एनआइए अदालत ने शुक्रवार को पीएफआइ के 11 सदस्यों को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एनआइए ने इन्हें पिछले हफ्ते गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया था। सात की हिरासत अवधि खत्म होने के बाद एनआइए ने इन्हें कोर्ट में पेश किया था। एनआइए ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर कोझीकोड़ समेत केरल के कई जिलों में पीएफआइ के दफ्तरों को भी सील किया।

    पीएफआइ से जुड़ाव के शक में छापा

    एनआइए ने पीएफआइ से जुड़वा के शक में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मित्तुर में एक सामुदायिक हाल पर छापा मारा। यहां पीएफआइ के सदस्यों को ट्रेनिंग दिए जाने की जानकारी मिली थी। एनआइए ने सामुदायिक हाल को संचालित करने वाले ट्रस्ट के ट्रस्टी अयूब अगनादी को गिरफ्तार है और दूसरे ट्रस्टी मसूद अगनादी की तलाश कर रही है।

    भाजपा का केरल सरकार पर निशाना

    भाजपा ने पीएफआइ पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई में हिला हवाली को लेकर केरल सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुदर्शन ने कोझीकोड़ में पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने में टालमटोल की नीति अपना रही है।