Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में फिल्म 'अमरन' की स्क्रीनिंग पर बवाल, थिएटर पर पेट्रोल बम से हमला; हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हिरासत में

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 06:14 PM (IST)

    तमिलनाडु में फिल्म अमरन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद अब सिनेमाघर में हमले का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने दो पेट्रोल बम से सिनेमा पर हमला किया। गनीमत रही कि इससे में कोई हताहत नहीं हुआ है। तमिलनाडु के कुछ मुस्लिम संगठनों ने फिल्म का विरोध किया। उनका कहना है कि फिल्म के माध्यम से मुस्लिमों की गलत छवि प्रदर्शित की जा रही है।

    Hero Image
    Film Amaran: फिल्म अमरन की स्क्रीनिंग पर हंगामा।

    पीटीआई, तिरुनेलवेली। तमिलनाडु में फिल्म 'अमरन' पर हंगामा नहीं थम रहा है। अब एक सिनेमा हॉल में पेट्रोल बम फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उधर, पुलिस ने हिंदू मुन्नानी (हिंदू फ्रंट) के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद इन लोगों ने सिनेमा हॉल में घुसने की कोशिश की। हालांकि बाद में पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक मेलापलायम में एक सिनेमा परिसर में दो बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंके। धमाका हुआ है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

    भाजपा ने की घटना की निंदा

    तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीपीआई, एमएनएमके, तौहीद जमात जैसे इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों ने मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक 'अमरन' का विरोध किया था। मेजर मुकुंद वरदराजन ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। मरणोपरांत उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।

    फिल्म को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे कट्टरपंथी: भाजपा

    नारायणन तिरुपति ने कहा कि फिल्म में कश्मीर में हुई आतंकवादी घटनाओं को दिखाया गया है। कुछ लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। कट्टरपंथी संगठनों ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर धमकी दी है। मगर तमिलनाडु के लोगों ने फिल्म का स्वागत किया। नारायणन ने कहा कि इसे पचा पाने में असमर्थ कट्टरपंथी संगठनों ने आज हिंसा का सहारा लिया और एक थिएटर में पेट्रोल बम फेंके। हिंदू मुन्नानी के एक नेता ने कहा कि संगठन के राज्य उपाध्यक्ष वीपी जयकुमार के नेतृत्व में कुछ सदस्य थिएटर मालिक को सांत्वना देने पहुंचे थे। मगर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

    फिल्म शौर्य और पराक्रम की गाथा

    फिल्म अमरन मेजर मुकुंद वरदराजन की प्रेरक कहानी को जीवंत करती है। राजकुमार पेरियासामी ने फिल्म का निर्देश किया है। राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया के सहयोग से इसे बनाया है। अभिनेता शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अभिनेत्री साई पल्लवी, भुवन अरोड़ा और राहुल बोस भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब "इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज" पर आधारित है। यह किताब मेजर मुकुंद की शौर्य और पराक्रम की गाथा सुनाती है।

    यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग सख्त, भाजपा और कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र; आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर मांगा जवाब

    यह भी पढ़ें: 'पहले पूर्ण बहुमत मिलता था, लेकिन जब से...', पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को बताया क्यों हाशिए पर जा रही है कांग्रेस


    comedy show banner
    comedy show banner