Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'पहले पूर्ण बहुमत मिलता था, लेकिन जब से...', पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को बताया क्यों हाशिए पर जा रही है कांग्रेस

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sat, 16 Nov 2024 04:30 PM (IST)

    PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने बताया कि आखिर क्यों कांग्रेस की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है। साथ ही महाराष्ट्र चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए और महायुति सरकार के पास विकास का विजन है जबकि महावकास अघाड़ी समाज को तोड़ना चाहती है।

    Hero Image
    पीएम ने कहा कि एनडीए और महायुति सरकार के पास विकास का एक विजन है। (File Image)

    आईएएनएस, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले शनिवार को नमो ऐप के जरिए भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस हाशिए पर पड़े समुदायों को तोड़ना चाहती है, जबकि भाजपा सबके लिए लड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए और महायुति सरकार के पास विकास का एक विजन है, जिसमें सभी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, जबकि कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को तोड़ना चाहते हैं और उनकी ताकत को कमजोर करना चाहते हैं।

    'एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय को तोड़ना चाहती है कांग्रेस'

    उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार का विजन है कि हम सब मिलकर इतना विकास करें कि सभी को आगे बढ़ने का मौका मिले। कांग्रेस को अपना इतिहास पता है। जब तक देश में एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय जागरूक नहीं हुआ था, तब तक कांग्रेस केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती थी, लेकिन जब से एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय एकजुट हुआ है, कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती जा रही है। इसलिए कांग्रेस अब एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय को इस हद तक तोड़ना चाहती है कि कांग्रेस के सामने कोई ताकत ही न बचे।'

    पीएम ने आगे कहा, 'महायुति सरकार समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है। हमारी सरकार और महा विकास अघाड़ी सरकार में यही अंतर है और लोग इस अंतर को महसूस कर रहे हैं।' महाराष्ट्र में दस चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले पीएम मोदी ने कहा, 'महाराष्ट्र के लोग महायुति सरकार के ढाई साल से बहुत प्रभावित हैं। मैं जहां भी गया, मैंने यह प्यार देखा है। वे चाहते हैं कि यह सरकार अगले पांच साल तक बनी रहे।'

    पीएम ने की भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा

    उन्होंने कहा, 'यह भावना महाराष्ट्र में गूंज रही है, भाजपा-महायुति है, गति है और महाराष्ट्र की प्रगति है।' पीएम ने बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता और उनके प्रत्यक्ष प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा, 'लोग आपको अपनी आशाओं और आकांक्षाओं को बताकर आश्वस्त महसूस करते हैं। उन्हें लगता है कि अगर वे आपको बताते हैं तो उन्होंने मोदी को बता दिया है। मैं यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि जमीनी हकीकत कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुझ तक पहुंचे।'