Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में राजभवन के बाहर फेंका गया पेट्रोल बम, हिरासत में आरोपी

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 05:54 PM (IST)

    तमिलनाडु में राजभवन के बाहर एक शख्स ने पेट्रोल बम फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। राजभवन पर पेट्रोल बम फेंके जाने के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तमिलनाडु में राजभवन के बाहर एक शख्स ने पेट्रोल बम फेंक दिया (फोटो एएनआई)

    एजेंसी, चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राजभवन के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने यहां पेट्रोल बम फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन के मेन गेट पर फेंका पेट्रोल बम

    समाचार एजेंसी के मुताबिक, एक शख्स ने बुधवार दोपहर राजभवन के मेन गेट पर पेट्रोल बम फेंक दिया। गनीमत रही कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। 

    आरोपी से पूछताछ जारी

    पुलिस ने बताया कि पेट्रोल बम फेंकने वाले व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी से पेट्रोल बम फेंकने के मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है।

    बीजेपी का राज्य सरकार पर हमला

    इस घटना के बाद बीजेपी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि इस घटना से तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की वास्तविक स्थिति पता चलती है।

    ये भी पढ़ें:

    Patalkot Express Fire: आगरा के पास पातालकोट एक्सप्रेस के दो जनरल कोच में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

    comedy show banner