Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patalkot Express Fire: आगरा के पास पातालकोट एक्सप्रेस के दो जनरल कोच में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 04:50 PM (IST)

    Patalkot Express Train Fire आगरा के पास बुधवार की दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस के कोच में आग लग गई। घटना भंडाई रेलवे स्टेशन के आउटर की बताई जा रही है। आग लगने के बाद सभी यात्रियों को बोगी से नीचे उतार दिया गया।

    Hero Image
    पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में लगी आग।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Patalkot Express Train Fire: मथुरा से झांसी की ओर आ रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगी में बुधवार को भांडई रेलवे स्टेशन के पास तेज धमाके के बाद आग लग गई। कोच में यात्रा करते लोगो में दहशत और भगदड़ मच गई। ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया। रेलवे और के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रेन की दो बोगी में आग लगने से ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज धमाके बाद लगी आग

    मथुरा से झांसी की ओर जा रही पातालकोट एक्सप्रेस बुधवार दोपहर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां से वह झांसी के लिए रवाना हुई। कैंट से आठ किलोमीटर दूर भांडई रेलवे स्टेशन को पार करते ही ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ। इसके बाद धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। बोगी में धुंआ और आग से यात्रियों का दम घुटने लगा। उनमें भगड़द और चीख-पुकार मच गई।

    यह भी पढ़ें: Mathura Train Accident: मोबाइल पर वीड‍ियो कॉल-थ्रोटल पर बैग, मथुरा में कैसे हुआ ट्रेन हादसा; CCTV में खुलासा

    यात्र‍ियों ने कूदकर बचाई जान

    ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका। रेलवे कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी दी। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने बोगी से कूदकर अपनी जान बचाई। तब तक दोनों बोगी लपटों में पूरी तरह से घिर चुकी थीं। उन्हें ट्रेन के अन्य डिब्बों से अलग करने का प्रयास आरंभ कर दिया गया। इस बीच फायर ब्रिग्रेड आग को काबू करने पहुंच गईं। दोनों बोगी में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है।

    यह भी पढ़ें: Mathura Train Accident: लापरवाही में पांच रेलवे कर्मचारी सस्‍पेंड, जांच के लिए गठित की गई चार सदस्यीय टीम

    रेलवे ने क्‍या कहा?

    न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय रेलवे के हवाले से एक्‍स पर एक पोस्‍ट में ल‍िखा, आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली। इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।

    घायलों को भेजा गया अस्‍पताल 

    सोनम कुमार (डीसीपी पश्चिम, आगरा) ने कहा, "सूचना प्राप्त हुई कि पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल के दो बोगियों में आग लग गई, जिसके बाद पुलिस को तुरंत वहां भेजा गया। 5 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी, सभी यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जो घायल हुए है उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।"