मैटरनिटी अस्पताल में चेकअप करा रहीं महिलाओं का बनाया जा रहा था वीडियो, 3 संदिग्ध गिरफ्तार
अहमदाबाद साइबर क्राइम ने टेलीग्राम और यूट्यूब चैनल मेघा एमबीबीएस के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसके बाद राजकोट और अहमदाबाद साइबर क्राइम टीमों ने संयुक्त जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह वीडियो राजकोट से ही लीक हुआ था। इसके बाद पायल मैटरनिटी अस्पताल से वीडियो वायरल करने को लेकर 3 संदिग्ध की गिरफ्तारी महाराष्ट्र और यूपी से हुई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट में पायल मैटरनिटी अस्पताल (Payal Maternity Hospital) में चेकअप के लिए आने वाली महिला मरीजों के संवेदनशील वायरल वीडियो के मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम 3 संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
साइबर क्राइम की टीम ने दो संदिग्ध प्रग्नेश पाटिल और प्रज्वल टेली को महाराष्ट्र के सांगली और लातूर से गिरफ्तार किया है। एक अन्य संदिग्ध को उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया। इसके अलावा, सात और व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध यूट्यूब और टेलीग्राम चैनलों पर महिलाओं के वीडियों को बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पायल मैटरनिटी अस्पताल में जांच कराने वाली महिला मरीजों के निजी वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे थे। इस मामले में राजकोट साइबर क्राइम के अधिकारियों सहित एक टीम पायल अस्पताल पहुंची, जांच की और आवश्यक साक्ष्य जब्त किए।
पायल मैटरनिटी अस्पताल के जांच विभाग में महिलाओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी लगाया गया था। उसके जरिए चेकअप के वीडियो बनाए गए और उन्हें बिक्री के लिए सोशल मीडिया साइटों पर पोस्ट किया गया। इससे भारी हंगामा मच गया। यह भी जानकारी सामने आई है कि ये सभी वीडियो मेघा एमबीबीएस यूट्यूब और टेलीग्राम पर बिक्री के लिए डाले गए थे।
क्या हैं चिंताएं?
अहमदाबाद साइबर क्राइम को इस बात का भी शक है कि पूरे देश में और भी ऐसे कई रैकेट हो सकते हैं जो मैटेरनिटी अस्पताल में जांच या इलाज के लिए जा रही महिलाओं के संवेदनशील वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं।
ये वीडियो कैसे लीक हुए? क्या ये वीडियो अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा लीक किये गये हैं? साइबर क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। दूसरा गंभीर सवाल यह है कि अस्पताल के लेबर रूम में सीसीटीवी क्यों लगाए गए?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।