'3-4 बच्चे पैदा करने चाहिए', पाटीदार समाज के कार्यक्रम में लोगों से की गई अपील; वन चाइल्ड ट्रेंड को घातक बताया
विश्व उमिया फाउंडेशन के अध्यक्ष आरपी पटेल ने पाटीदार समाज की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि समाज में वन चाइल्ड और नो चाइल्ड का ट्रेंड घातक है और राजनीतिक व सामाजिक ताकत बनाए रखने के लिए तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए। सरदार पटेल ग्रुप ने इसका समर्थन किया।

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। पाटीदारों में वन चाइल्ड और नो चाइल्ड का ट्रेंड घातक है, तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए, ताकि समाज की राजनीतिक व सामाजिक ताकत कम नहीं हो। विश्व उमिया फाउंडेशन के अध्यक्ष आरपी पटेल ने पाटीदार समाज की घटती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि संगठित होकर लड़े नहीं तो हमारी संपत्ति व जमीन भी चली जायेगी।
सरदार पटेल ग्रुप ने इसका समर्थन किया लेकिन वरिष्ठ पाटीदार नेता एवं सांसद नरहरी अमीन ने कहा कि समाज की ताकत संख्या से नहीं सबको साथ लेकर चलने से है। बच्चों का पालन पोषण व्यक्तिगत जिम्मेदारी होती है, इसलिए यह तय करने का अधिकार भी उनका है कि उनके कितने बच्चे होंगे।
कच्छ के नखत्राणा में हुआ समारोह
कच्छ के नखत्राणा में पाटीदार समाज के एक समारोह में विश्व उमिया फाउंडेशन के ट्रस्टी आरपी पटेल ने कच्छ कड़वा पाटीदार समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज ने अपनी धरोहर के संरक्षण के लिए विश्व स्तर पर श्रेष्ठ कार्य किया है।
फाउंडेशन की ओर से भुज में 11 हजार कन्याओं को कटार भेंट कर रक्षा दीक्षा महोत्सव की घोषणा करते हुए आरपी पटेल ने कहा कि वन चाइल्ड तथा नो चाइल्ड का समाज में ट्रेंड बहुत खतरनाक है। ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में समाज की जनसंख्या घट जायेगी।
सरदार पटेल ग्रुप के लालजी पटेल ने भी उनके बयान का समर्थन करते हुए युवाओं को समाज हित का ध्यान रखने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- गुजरात में बीजेपी MLA हार्दिक पटेल के बगावती सुर! अपनी ही सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी, CM को लिखी चिट्ठी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।