Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पासपोर्ट सत्यापन रिकॉर्ड अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध, दस्तावेज जारी करने की प्रक्रिया हो जाएगी आसान

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 11:30 PM (IST)

    नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पासपोर्ट सत्यापन रिकॉर्ड अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह सुविधा शुर ...और पढ़ें

    Hero Image

    पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया हो जाएगी आसान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागरिक सेवाओं को तेज और सुरक्षित बनाने के लिए पासपोर्ट सत्यापन रिकार्ड अब डिजिलाकर पर उपलब्ध हैं। यह नई सुविधा इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के साथ मिलकर शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के लिए दस्तावेजों तक पहुंच को सरल, सुरक्षित और कागज रहित बनाना है।इस कदम से लोग अब अपने पासपोर्ट सत्यापन रिकार्ड(पीवीआर) सीधे डिजिलाकर पर देख और संग्रहीत कर सकते हैं।

    यह प्रणाली नागरिकों को डिजिटल रूप में सत्यापित रिकार्ड प्राप्त करने की अनुमति देती है, जिससे भौतिक प्रतियों या बार-बार कागजी कार्रवाई की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। सत्यापन पूरा होने के बाद, रिकार्ड यूजर के डिजिलाकर खाते के ''जारी किए गए दस्तावेज'' अनुभाग में दिखाई देता है, जिसे वेब और मोबाइल दोनों एप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

    मंत्रालय ने क्या कहा?

    मंत्रालय ने कहा कि यह सत्यापन संबंधी प्रक्रियाओं को तेज और आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। पासपोर्ट सत्यापन रिकार्ड के डिजिटल प्रारूप में होने से यात्रा दस्तावेज, नौकरी के आवेदन और अनुपालन जांच जैसी गतिविधियां आसान हो जाएंगी। इससे समय की बचत होने और व्यक्तियों व संस्थानों, दोनों के लिए भौतिक दस्तावेजों पर निर्भरता कम होने की उम्मीद है।

    मंत्रालय ने बताया कि डिजिटल पासपोर्ट सत्यापन रिकार्ड सीधे आधिकारिक प्रणालियों से जारी किए जाते हैं, जिससे प्रामाणिकता सुनिश्चित होती है और छेड़छाड़ को रोका जा सकता है। डिजिलाकर में मौजूद प्रत्येक रिकार्ड में सुरक्षा सुविधाएं होती हैं जो गोपनीयता बनाए रखने और संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।

    पुतिन के प्लेन में क्यों लिखा होता है 'РОССИЯ', क्या है इसका मतलब? एक-एक शब्द का है ये अर्थ