Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Passport बनवाने जा रहे हैं तो रुक जाइए, देश में आज से पांच दिन तक बंद रहेगा पोर्टल; पहले के अपॉइंटमेंट भी होंगे रीशेड्यूल

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 10:11 AM (IST)

    Passport Seva portal Close अगले पांच दिनों के लिए पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहने वाला है। 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक देश में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा। अगर किसी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले ही आवेदन कर रखा है तो 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच मिला है तो उन्हें किसी अन्य तारीख के लिए रीशेड्यूल करना पड़ेगा।

    Hero Image
    9 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद रहेगा।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी नए पासपोर्ट ( Passport Seva portal Close) बनवाने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक पूरे देश में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा। अगर किसी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले ही आवेदन कर रखा है तो 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच मिला है तो उन्हें किसी अन्य तारीख के लिए रीशेड्यूल करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों पोर्टल हुआ बंद?

    पासपोर्ट विभाग ने जानकारी दी कि टेक्निकल मेंटेनेंस की वजह से पांच दिन पोर्टल पर काम नहीं किया जा सकता। न सिर्फ पासपोर्ट सेवा केंद्र, बल्कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, आवेदकों का पुलिस सत्यापन और विदेश मंत्रालय में भी कामकाज प्रभावित रहेंगे।

    पासपोर्ट विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि ऐसे आवेदक जो इस अवधि में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले रखा था। वह अभी के किसी अन्य तारीख के लिए अपनी अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल कर सकेंगे।

    भारत में कितने प्रकार के होते हैं पासपोर्ट?

     भारत में पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं

    • ब्लूकवर पासपोर्ट: यह आम पासपोर्ट होता है। देश का कोई भी नागरिक इसका इस्तेमाल कर सकता है। 
    • मरून कवर पासपोर्ट: यह डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होता है। भारत सरकार ऑथराइज्ड डिप्लोमेट्स और सरकारी पद प्राप्त सदस्य ही यह पासपोर्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • ग्रेकवर पासपोर्ट: यह ऑफिशियल पासपोर्ट होता है। इसे विदेश में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को जारी की जाती है। 

    यह भी पढ़ें'पासपोर्ट...वीजा कुछ भी नहीं...', नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया अमेरिकी नागरिक; मोबाइल जांच से नहीं मिल रहा ट्रेस