Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पासपोर्ट...वीजा कुछ भी नहीं...', नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया अमेरिकी नागरिक; मोबाइल जांच से नहीं मिल रहा ट्रेस

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 10:41 PM (IST)

    नेपाल बॉर्डर पर एक अमेरिकी नागरिक को बिना पासपोर्ट और वीजा के गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से मिले मोबाइल से कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है। सुरक्षा बलों को शक है कि वह कोई संदिग्ध गतिविधि में शामिल हो सकता है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) भी उससे पूछताछ करेगी। उसने बताया कि वह 10 सालों से दिल्ली में रहता है।

    Hero Image
    भारत-नेपाल बार्डर पर पकड़ाया अमेरीकी नागरिक। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सुरसंड(सीतामढ़ी)। जिले में भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार को एक अमरीकी नागरिक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति अमेरिका के कैलिफोर्निया निवासी क्रिस्टोफर जय च्यू (57 वर्ष) पिता बेन जैक च्यू के पास न तो पासपोर्ट मिला और न ही वीजा मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा बलों का शक गहराया तो उसके मोबाइल की जांच की गई। अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) भी उससे पूछताछ करेगी। एसएसबी के जिला डिप्टी कमांडेंट संदीप खरवास ने बताया कि उससे पूछताछ चल रही है।

    प्राथमिकी के बाद उसे भिट्ठामोड़ पुलिस को सौंप दिया जाएगा। भिट्ठामोड़ एसएसबी के कमांडेंट विशाल कुमार के नेतृत्व में एसआइ चंदन सिंह नेगी, कांस्टेबल तपस खंडाल, विशाल क्षत्री, महिला आरक्षी कल्पना देवी, मौसम कुमारी, एसएसबी भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान उसको पकड़ा।

    भारत-नेपाल मैत्री बस पटना से जनकरपुरधाम जा रहा था। जांच के दौरान अमरीकी नागरिक के पास से एक कैरी बैग व एक झोले के साथ वह पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान उसके पास से वीजा व पासपोर्ट नहीं मिले। अमरेकी नागरिक से कमांडेंट ने गहन पूछताछ की।

    10 सालों से दिल्ली में बेच रहा कपड़े

    उसने बताया कि वह 10 वर्षों से दिल्ली के विभिन्न जगहों पर रहकर खिलौने तथा कपड़े बेचता है। दो बार वीजा व पासपोर्ट चोरी हो गई, लेकिन इसकी कहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। बैग से अल्युमीनियम से बने चार तोता, तीन साबुनदानी, भारतीय 2330 रुपये, एक मोबाइल व कुछ कपड़े बरामद हुए हैं।

    पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह नई दिल्ली से पटना ट्रेन से आया था। वहां से बस से सीतामढ़ी होते हुए जनकपुरधाम और फिर वहां से काठमांडू एयरपोर्ट जाने की तैयारी में था। काठमांडू से ही उसका कोई मित्र उसको रिसीव कर ले जाने वाला था।

    अंदेशा है कि वह अपना असली वाला मोबाइल कहीं फेंक दिया है, क्योंकि जो मोबाइल मिला है, उससे कोई ट्रेस पता नहीं चल रहा है। एसएसबी 51वीं बटालियन के कमांडेंट आशीष पाण्डेय ने भी कहा कि यह व्यक्ति दिल्ली से चला था।

    बुधवार को मैत्री बस से पटना आया। पटना से सीतामढ़ी के लिए टिकट कटाया, लेकिन वह सीतामढ़ी नहीं उतरा। उसी वक्त उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस में बैठा है। वह विदेशी लग रहा है। वह सीतामढ़ी नहीं उतरा है। वह नेपाल जा रहा है। भिट्ठामोड़ के समीप चेकिंग के दौरान उसे उतारा गया।

    उसके पास वीजा व पासपोर्ट नहीं था। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। लेकिन उसने कुछ भी बतना नहीं चाहा। प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner