Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana: BRS में सैकड़ों नेताओं के शामिल होने पर पार्टी प्रमुख KCR का दावा- पूरे देश में होगा विस्तार

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 12:09 PM (IST)

    Telangana News बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना और महाराष्ट्र में रोटी-बेटी का संबंध है। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के साथ ही पार्टी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी पार्टी का विस्तार करेंगे। महाराष्ट्र के सोलापुर नागपुर के तीन सौ से अधिक नेता और प्रमुख लोग बीआरएस में शामिल हो गए हैं।

    Hero Image
    बीआरएस पार्टी में शामिल हुए सैकड़ों लोग

    हैदराबाद, जागरण डेस्क। बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि बीआरएस पार्टी महाराष्ट्र के साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में विस्तार करेगी। बीआरएस पार्टी अब की बार किसान सरकार के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। तेलंगाना के विकास मॉडल को देखने के लिए कई राज्यों के लोग तेलंगाना का दौरा करेंगे, इसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार पार्टी में शामिल हो रहे नेता

    बीआरएस पार्टी में नेताओं के लगातार शामिल होने का क्रम जारी है। शनिवार को महाराष्ट्र के सोलापुर, नागपुर और अन्य क्षेत्रों के तीन सौ से अधिक नेता और प्रमुख लोग मुख्यमंत्री केसीआर की उपस्थिति में तेलंगाना भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीआरएस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री केसीआर ने उन्हें गुलाबी दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

    बीआरएस का समर्थन करें

    मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि भारत में मौजूदा राजनीति पदों के पीछे चल रही है। कई नेता अपनी-अपनी पार्टियों को तोड़कर पदों के लिए इस पार्टी से उस पार्टी और उस पार्टी से इस पार्टी में छलांग लगा रहे हैं। महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, उसे देश की जनता देख रही है।

    मुख्यमंत्री केसीआर ने स्पष्ट किया, "बीआरएस के रूप में विकास आपके दरवाजे पर आ गया है। दरवाजे खोलकर बीआरएस का समर्थन करें। किसान सरकार के साथ अपने जीवन को रोशन करें। जिस प्रकार तेलंगाना में विकास हुआ, महाराष्ट्र में प्रगति क्यों नहीं संभव नहीं है।"

    दोनों राज्यों में सामाजिक बंधन और सांस्कृतिक समानता

    बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना और महाराष्ट्र के बीच 'रोटी-बेटी' का संबंध है। दोनों राज्यों के लोगों के बीच एक सामाजिक बंधन और सांस्कृतिक समानता है। दोनों राज्य एक हजार किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं।

    उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि बीआरएस पार्टी इस तरह के जुड़ाव के साथ महाराष्ट्र से लेकर पूरे देश में विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान तेलंगाना में हासिल किया गया विकास कार्य भारत के लिए एक आदर्श बन गया है।

    केंद्र शासकों के पास देश के विकास के लिए नहीं सही विचार

    मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि परिवर्तित भारत से ही विकास संभव है। वे इस बात पर विचार करना चाहते हैं कि 75 वर्षों के बाद भी इस देश के शासक आज भी देश के प्राकृतिक संसाधनों का पर्याप्त उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

    उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि चीन जैसे देश, जो अब तक दुनिया में पिछड़े थे, आज उस स्तर तक विकसित हो गए हैं, जहां तक हम नहीं पहुंच सकते। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका कारण यह है कि केंद्रीय शासकों के पास देश के विकास के लिए सही विचार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम पेयजल, सिंचाई का पानी और बिजली जैसी न्यूनतम सुविधाएं तो मिलनी ही चाहिए।

    सीएम केसीआर ने किया सोलापुर का किया दौरा

    मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में सोलापुर का दौरा किया था और जल्द ही वहां फिर आएंगे। उन्होंने कहा, "वहां कम से कम 50 एकड़ जमीन में एक विशाल जनसभा का आयोजन करें। मैं महाराष्ट्र के सोलापुर सहित अन्य क्षेत्रों में विकास करूंगा। आपका भविष्य बीआरएस पार्टी में बेहतर हो सकेगा। बीआरएस को जिताएं, यह आपके जीवन को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी लेगा।"

    देश में कृषि का विकास होने चाहिए

    केसीआर ने कहा कि दुनिया के कई विकसित देश कृषि क्षेत्र को सब्सिडी देते हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि कृषि प्रधान देश भारत के शासक इसका विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के नारे, अब की बार किसान सरकार के साथ देश में किसान वर्ग की रक्षा की है। देश में कृषि का विकास होना चाहिए।

    बीआरएस पार्टी में शामिल हुए सैकड़ों लोग

    इस अवसर पर महाराष्ट्र के सोलापुर और नागपुर से तीन सौ से ज्यादा लोग बीआरएस पार्टी में शामिल हुए। इनमें नागेश वाल्याल (सोलापुर नगर निगम के तीसरी बार नगरसेवक) जुगनबॉय अंबेवाले (दूसरी बार नगरसेवक), संतोष भोसले (नगरसेवक), राजेश्वरी चव्हाण (पूर्व नगरसेवक), जयंत होलेपाटिल (भाजपा उद्योग अघाड़ी अध्यक्ष), सचिन सोनटक्के (पूर्व भाजपा नगरसेवक), भास्कर मार्गल (पूर्व पार्षद), चेतन थुम्मा, गणेश, अरुण, नरेश, प्रेम, ओम, भास्कर, लक्ष्मण, नागेश, नागराज, गोवर्धनबाला साहेब दामोदर, रंगा राव, रूपेश कुमार गवई बीआरएस पार्टी में शामिल हुए।

     इस कार्यक्रम का समन्वय बीआरएस पार्टी के वरिष्ठ नेता मंत्री तन्निरु हरीश राव द्वारा किया गया। उनके साथ विधायक बाल्का सुमन, ए जीवन रेड्डी, एमएलसी थक्केलापल्ली रविंदर राव, मधुसूदनचारी, पूर्व मंत्री एस वेणुगोपाल चारी, पूर्व एमएलसी श्रीनिवास रेड्डी, चेयरमैन रविंदर सिंह, सोमा भरत कुमार कार्यक्रम में उपस्थित थे।