Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'UPSC परीक्षा के तुरंत बाद जारी हो आंसर की', संसदीय समिति ने दिया सुझाव; कहा- देरी से मनोबल गिरता है

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 11:54 PM (IST)

    यूपीएससी को परीक्षा के तुरंत बाद आंसर की जारी कर देनी चाहिए। ये सुझाव संसदीय समिति ने दिया है। यूपीएससी ने संसदीय समिति को सूचित किया कि वह संपूर्ण चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी प्रकाशित करता है। कमेटी ने कहा कि इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता कम होती है। इस तरह की प्रक्रिया अभ्यर्थियों का मनोबल गिरा सकती है।

    Hero Image
    कमेटी ने कहा कि देरी से पारदर्शिता और निष्पक्षता कम होती है (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। एक संसदीय समिति ने गुरुवार को सुझाव दिया कि विश्वसनीयता, निष्पक्षता और अभ्यर्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यूपीएससी को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद उत्तर कुंजी जारी कर देनी चाहिए।

    यूपीएससी ने संसदीय समिति को सूचित किया कि वह संपूर्ण चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी प्रकाशित करता है। कार्मिक और लोक शिकायत विभाग से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने कहा कि इससे उम्मीदवारों की अगले चरण में आगे बढ़ने से पहले संभावित त्रुटियों को चुनौती देने की क्षमता में देरी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन चरणों में आयोजित होती है परीक्षा

    कमेटी ने कहा कि इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता कम होती है। इस तरह की प्रक्रिया अभ्यर्थियों का मनोबल गिरा सकती है। बताते चलें, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रति वर्ष तीन चरणों-प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है।

    इसके माध्यम से भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन किया जाता है।

    यह भी पढ़ें: UPSC अभ्यर्थी दूर कर सकेंगे अपना तनाव, दिल्ली पुलिस ने अपनाया ये नया तरीका