Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flight Fair: हवाई किराए पर कब लगेगी लगाम, संसदीय समिति ने DGCA की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल; एयर इंडिया हादसे पर भी मांगी रिपोर्ट

    महाकुंभ और पहलगाम आतंकी हमले के बाद हवाई किराए में हुई भारी वृद्धि पर संसदीय पैनल की बैठक में चिंता जताई गई। डीजीसीए ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए तंत्र स्थापित करने की बात कही। सांसदों ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद हवाई सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की। एयर इंडिया ने दो साल में बेड़े का नवीनीकरण करने का वादा किया।

    By Agency Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:20 PM (IST)
    Hero Image
    हवाई किराए में मनमानी बढ़ोतरी और विमानों की सुरक्षा पर जताई चिंता।

    पीटीआई, नई दिल्ली। महाकुंभ और पहलगाम आतंकी हमले के बाद हवाई किराए में अचान बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली थी। मंगलवार (08 जुलाई, 2025) को पार्लियामेंट्री पैनल मीटिंग में इस मु्द्दे को उठाया गया और विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि वह हवाई टिकटों की कीमतों में भारी वृद्धि को रोकने के लिए एक तंत्र स्थापित करेगा। इसके साथ ही सांसदों ने अमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद हवाई सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने समिति को बताया कि उनकी एयरलाइन अपनी सीटों और अन्य सुविधाओं के बारे में लगातार आने वाली शिकायतों को दूर करने के लिए दो सालों में अपने बेड़े का नवीनीकरण पूरा कर लेगी और उड़ान सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

    नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के ऑडिट की मांग

    कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल के नेतृत्व में लोक लेखा समिति के कुछ सदस्यों ने परिचालन सुरक्षा से संबंधित घटनाओं का हवाला देते हुए नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के ऑडिट की मांग की और पूछा कि दुर्घटना की जांच रिपोर्ट कब तक तैयार होगी। चूंकि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच अभी भी जारी है, इसलिए अहमदाबाद दुर्घटना पर कोई विस्तृत चर्चा नहीं हुई सदस्यों ने सदस्यों ने सुरक्षा संबंधी व्यापक चिंताओं तक ही अपनी बात सीमित रखी।

    'सुरक्षा मुद्दों को लेकर जताई चिंता'

    वेणुगोपाल ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि समिति के सभी सदस्य सुरक्षा मुद्दों को लेकर चिंतित थे। एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि दुर्घटना के बाद कई घटनाएं सामने आईं और हर यात्री अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षित महसूस करना चाहता है। सूत्रों के अनुसार, सदस्यों ने हवाई टिकटों की कीमतों में मनमानी वृद्धि को लेकर आधिकारिक एजेंसियों पर निशाना साधा और कई उदाहरण दिए।

    ये भी पढ़ें: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंजन रखरखाव में की लापरवाही, डीजीसीए की चेतावनी को किया गया नजअंदाज