Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसदीय समितियां करेंगी भारत की रणनीतिक तैयारी और साइबर सुरक्षा की समीक्षा, अग्निपथ योजना पर भी किया जाएगा मंथन

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 11:34 PM (IST)

    भारत की रणनीतिक अभियानों की तैयारी रूस-यूक्रेन संघर्ष का देश पर प्रभाव और देश में साइबर सुरक्षा की स्थिति जैसे मुद्दे संसदीय समितियों की निगरानी में आ गए हैं। देश की रक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की भूमिका पुनर्वास की नीतियों के मुद्दे पर अध्ययन स्वास्थ्य सेवाओं पूर्व सैन्य कर्मियों की पेंशन और सशस्त्र बलों में अग्निपथ योजना पर भी मंथन किया जाएगा।

    Hero Image
    देश की रक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की भूमिका सहित कई मुद्दों पर होगा मंथन। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, पीटीआई। भारत की रणनीतिक अभियानों की तैयारी, रूस-यूक्रेन संघर्ष का देश पर प्रभाव और देश में साइबर सुरक्षा की स्थिति जैसे मुद्दे संसदीय समितियों की निगरानी में आ गए हैं। भाजपा सदस्य जुएल उरांव की अध्यक्षता में रक्षा क्षेत्र की संसदीय समिति अब डीआरडीओ के कार्यों की समीक्षा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सशस्त्र बलों में अग्निपथ योजना पर भी किया जाएगा मंथन

    देश की रक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की भूमिका, पुनर्वास की नीतियों के मुद्दे पर अध्ययन, स्वास्थ्य सेवाओं, पूर्व सैन्य कर्मियों की पेंशन और सशस्त्र बलों में अग्निपथ योजना पर भी मंथन किया जाएगा।

    भारतीय छात्रों के मुद्दों पर भी रखेगी नजर

    विदेश मामलों में संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष भाजपा सदस्य पीपी चौधरी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक आतंकवाद के खात्मे के सरकारी प्रयासों की समीक्षा करेंगे। उनकी समिति पर्यावरण परिवर्तन संबंधी जारी समझौतों में भारत की स्थिति रूस-यूक्रेन संघर्ष, उसका वैश्विक प्रभाव और विदेश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के मुद्दों पर भी नजर रखेगी।

    यह भी पढ़ेंः  भाजपा शीर्ष नेतृत्व की बैठक में लगेगी प्रत्याशियों पर अंतिम मुहर, PM Modi भी हो सकते हैं शामिल

    शिवसेना नेता प्रताप जाधव निभा रहे है प्रमुख भूमिका

    इसके अलावा, सूचना तकनीक पर संसद की स्थायी समिति की अध्यक्षता शिवसेना के नेता प्रताप जाधव कर रहे हैं। यह समिति भारत में साइबर सुरक्षा की स्थिति, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के उद्भव और इंटरनेट मीडिया व डिजिटल मीडिया के कंटेंट की सुरक्षा को लेकर बने नियम-कानूनों की समीक्षा करेगी। यह समिति ओटीटी प्लेटफार्म और केबल टीवी में निजी क्षेत्रों की भूमिका पर भी नजर रखेगी।

    यह भी पढ़ेंः Ramesh Bidhuri और दानिश अली विवाद को लेकर एक्शन में ओम बिरला, विशेषाधिकार समिति को भेजा मामला