Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Parliament Session: राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से मिली नोटों की गड्डी, सोरोस के मुद्दे पर हंगामा जारी; पढ़ें संसद में आज क्या-क्या हुआ?

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 10:30 PM (IST)

    राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की जो वर्तमान में तेलंगाना से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो।

    Hero Image
    पढ़ें संसद के शीतकालीन सत्र में आज क्या-क्या हुआ।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे के बाद आज सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट पर कैश मिलने का मुद्दा उठा। आइए पढ़ते हैं कि कि आज संसद में किन मुद्दों पर अहम चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट पर मिली नोटों की गड्डी

    संसद में एक बार फिर नोट कांड सामने आया है। राज्यसभा में कांग्रेस की सीट पर नोटों की गड्डी मिली है। नोट मिलने पर सदन में जोरदार हंगामा मच गया है, भाजपा सांसदों ने जोर जोर से इस मामले की जांच करने की मांग की है। उधर, राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने खुद मामले को बहुत गंभीर बताते हुए कहा कि हम इसकी जांच करेंगे।

    राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो।"

    पीएम-किसान योजना में सरकार ने बांटे 20,657 करोड़ रुपये

    कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा में प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत 18वीं किस्त में 9.58 करोड़ से अधिक किसानों को अगस्त-नवंबर 2024 अवधि के लिए 20,657 करोड़ रुपये बांटे हैं।

    उन्होंने कहा,"डिजिटल बुनियादी ढांचे ने यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के देशभर के सभी किसानों तक पहुंचे। पीएम-किसान योजना के तहत केंद्र सरकार प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में प्रति वर्ष छह हजार रुपये तीन समान किस्तों में देती है। भारत सरकार ने योजना की शुरुआत से 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है।"

    अपात्र किसानों से की गई वसूली अन्य प्रश्न के उत्तर में कृषि राज्यमंत्री ने बताया कि आयकर दाता, उच्च आय वर्ग, सरकारी कर्मचारी आदि के रूप में चिह्नित अपात्र किसानों से संबंधित राज्य सरकारों द्वारा वसूली शुरू कर दी गई है। देशभर में अब तक अयोग्य लाभार्थियों से कुल 335 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।

    आरसीईपी समझौते में शामिल होने पर विचार नहीं कर रहा भारत

    वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने 2019 में मुक्त व्यापार समझौते आरसीईपी में शामिल नहीं होने का फैसला किया क्योंकि इस समझौते को लेकर भारत की चिंताएं हैं। भारत के इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। गोयल ने कहा कि आरसीईपी भारत की चिंताओं का समाधान नहीं करता इस कारण, भारत ने मौजूदा स्वरूप में, इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया। क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी' (आरसीईपी) आसियान के दस सदस्य देशों तथा पांच अन्य देशों (आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैंड) द्वारा अपनाया गया मुक्त व्यापार समझौता है।

    चीन से भारत का आयात बढ़ा

    केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि चीन से भारत का आयात 2018-19 में 70.32 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 101.74 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष में निर्यात 2018-19 में 16.75 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 16.66 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

    सेमीकंडक्टर चिप आयात 18.5 प्रतिशत बढ़ा

    सरकार ने संसद को बताया कि भारत में सेमीकंडक्टर चिप का आयात 2023-24 में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये हो गया। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने वित्त वर्ष 2023-24 में 18.43 अरब सेमीकंडक्टर चिप्स का आयात किया। केंद्र सरकार ने घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने और विदेशी निवेश आकर्षित करके आयात पर निर्भरता कम करने के लिए सेमीकान इंडिया जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं।

    यह भी पढ़ें: देश भर से आतंकियों के इकोसिस्टम का होगा खात्मा, अमित शाह ने बनाया सॉलिड प्लान