Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस को बाबा साहेब से नफरत थी', जातिवाद से लेकर सबका साथ सबका विकास तक... पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस पार्टी पर तुष्टिकरण परिवाद की राजनीति अभिव्यक्ति की आजादी और प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने के आरोप लगाए। पीएम ने भाषण देते हुए सदन में शेर भी पढ़ा। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने कहा तमाशा करने वालों को क्या खबर हमने कितने तूफानों को पार कर दीया जलाया है।

    By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 06 Feb 2025 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी ने कहा, "पहली बार हमारी सरकार ने गरीब को 10% आरक्षण दिया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज यानी गुरुवार (6 जनवरी 2025) को 5वां दिन है। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण, जातिवाद, कांग्रेस 'मॉडल', 'सबका साथ सबका विकास' का जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कहा कि आदरणीय राष्ट्रपति जी ने भारत की उपलब्धियों के बारे में, दुनिया की भारत से अपेक्षाओं के बारे में और भारत के सामान्य मानवी का आत्मविश्वास, विकसित भारत का संकल्प जैसे सभी विषयों की विस्तार से चर्चा की थी। देश को आगे की दिशा भी उन्होंने दिखाई है।

    आदरणीय राष्ट्रपति जी का भाषण प्रेरक भी था, प्रभावी भी था और हम सब के लिए भविष्य का मार्गदर्शक भी था। पीएम नरेंद्र मोदी

    कांग्रेस पर पीएम का तंज

    पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार किया था, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार परिवारवाद, तुष्टिकरण आदि का घालमेल था। कांग्रेस के मॉडल में 'फैमिली फर्स्ट' ही सर्वोपरि है। इसलिए, उनकी नीति-रीति, वाणी-वर्तन उस एक चीज को संभालने में ही खपता रहा है।

    मैं देश का आभारी हूँ कि मुझे तीसरी बार सेवा करने के लिए चुना गया। भारत के लोगों ने हमारी प्रगति की नीति का परीक्षण किया है और हमें वादों को पूरा करते हुए देखा है। हमने "नेशन फर्स्ट" के आदर्श के साथ लगातार काम किया है। पीएम नरेंद्र मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लंबे समय तक देश के सामने विकल्प नहीं था।हमारा मॉडल तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण वाला है।जनता ने तीसरी बार हमें सेवा करने का मौका दिया।जनता ने विकास मॉडल का समर्थन किया। कांग्रेस झुनझुना बांटती रहती है. आज जातिवाद का जहर फैलाने का प्रयास हो रहा है। लेकिन तीन दशक तक, दोनों सदनों में सभी दलों के OBC MPs सरकारों से मांग करते रहे थे कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए, लेकिन उनकी मांग को ठुकरा दिया गया। क्योंकि शायद उस समय उनकी (कांग्रेस) राजनीति को ये सूट नहीं करता होगा।

    'जिसे कोई नहीं पूछता उसे मोदी पूजता है'

    बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर से कांग्रेस को कितनी नफरत थी, उनके प्रति कांग्रेस में इतना गुस्सा था कि उनकी (बाबा साहेब) की हर बात से कांग्रेस चिढ़ जाती थी। इसके सारे दस्तावेज मौजूद हैं। इसी गुस्से के कारण दो-दो बार बाबा साहेब को चुनाव में पराजित करने के लिए क्या कुछ नहीं किया गया।

    बाबा साहेब को कभी भी भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया। इस देश के लोगों ने, सर्व-समाज ने बाबा साहेब की भावना का आदर किया। तब आज कांग्रेस को मजबूरन 'जय भीम' बोलना पड़ रहा है। पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री ने कहा कि हर कारीगर का सशक्तिकरण, हर समुदाय का सशक्तिकरण और जो बाबा साहेब का सपना था, उसको पूरा करने का काम मुद्रा योजना के माध्यम से हमने किया है। जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है।

    सबका साथ-सबका विकास और नारी उत्थान को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

    पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए 'सबका साथ सबका विकास' और नारीशक्ति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहली बार हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र की प्रेरणा से सामान्य वर्ग के गरीब को 10% आरक्षण दिया। वो भी बिना किसी तनाव के और किसी से छीने बिना दिया। जब हमने ये निर्णय किया तो SC-ST और OBC समुदाय ने भी इसका स्वागत किया।

    भारत की विकास यात्रा में नारीशक्ति के योगदान को कोई नकार नहीं सकता। लेकिन अगर उनको अवसर मिले और वो नीति-निर्धारण का हिस्सा बनें तो देश की प्रगति में और गति आ सकती है। इस बात को ध्यान रखते हुए हमने इस नए सदन के पहले निर्णय के रूप में 'नारीशक्ति अधिनियम' पारित कराया। पीएम मोदी

    यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस में फैमिली फर्स्ट, हमारे लिए देश' राज्यसभा में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार